फ्रेंच किक बॉक्सिंग चैंपियनशिप में बेला क्षेत्र के ग्राम महू के बच्चे ने गोल्ड मैडल जीता

औरैया(अमर स्तम्भ)। हनी गार्डन अजमेर राजस्थान में आयोजित फ्रेंच किक बॉक्सिंग चैंपियनशिप 2019 में उत्तरप्रदेश टीम के औरैया जिले से 15 प्रतिभागी बच्चों ने भाग  लिया। जिसमे से 8 गोल्ड मैडल जीते,4 सिल्वर व् 3ब्रान्च मैडल प्राप्त कर पूरे देश में औरैया जनपद का नाम रोशन किया। इण्टर नेशनल खिलाड़ी व् कोच इंद्रजीत सिंह सेंगर के नेतृत्व में औरैया जनपद से प्रतिभागियों ने भाग लिया। जिसमें से बेला क्षेत्र के ग्राम महू से 13 वर्षीय बालक नारायण सिंह सेंगर पुत्र संजय सिंह सेंगर निवासी ग्राम महू का रहने बाला बच्चे ने  बॉक्सिंग गोल्ड मैडल जीतकर अपने माता पिता का नाम तो रोशन किया ही है अपितु औरैया जनपद में पंचम लहराया है।ग्राम महू के लोंगो ने बच्चे की मेहनत को देखते हुए बहुत प्रशंसा की और भविष्य में आगे बढ़ने के लिए आशीर्वाद दिया।