पिहानी पीड़ितों से मिलने पहुचे काँग्रेस प्रदेश अध्यक्ष

कानपुर(अमर स्तम्भ)। आज दिनाक 21 नवंबर को कानपुर नगर के बिल्हौर तहसील के अन्तर गत ग्राम मज़बूत नगर पिहानी मे राष्ट्रीय काँग्रेस कमेटी प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू जी ने लगातार  डेगू से पड़े बीमार लोगों एवं डेगू से ग्रसित हो कर जिनकी म्रत्यु हो गई उनके परिवारजनों से मिलकर हर सम्भव सहयोग करने का आश्वासन दिया और ये बात संसद तक पहुचाने की बात कही साथ ही ग्राम मज़बूत नगर पिहानी से होते मकनपुर ज़िन्दा शाह मदार की नगरी मे पहुचे तो वहा उनका सैकड़ों काँग्रेस करयकर्ताओ ने फूल मलाऔ से स्वागत किया और रो रो कर अपने क्षेत्र की विप्ता बताई और उसके बाद राष्ट्रीय काँग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू जी ने ज़िन्दा शाह मदार की दरगाह पर पहुच कर चादर चढ़ाई और आश पास छेत्र के बीमार लोगों के लिए मदार बाबा से प्राथना कर लोगों की जल्द से जल्द सही होने की कामना की इस मौके उर्स इंतेज़ामिया कमेटी के मेंबरों ने प्रदेश अध्यक्ष के पगड़ी बाँध कर स्वागत किया और 603 वे उर्स मे आने का आग्रह किया, इस मौके पर कानपुर ज़िला अध्यक्ष उषा रानी कोरी. प्रदेश सचिव सरिता दोहरे. कन्नौज ज़िला अध्यक्ष प्रमोद शाक्य, राघवेन्द्र कटियार, शोएब अहमद, शरिक़ जाफरी, महमूद अली, प्रगत कटियार, केशव पाल आदि लोग उपस्थित रहे।