■ सहायल थानाध्यक्ष पप्पू सिंह को सम्मानित किया गया
औरैया (अमर स्तम्भ)। जनपद के सहायल कस्बे में समाज सेवी संस्था "सक्षम" द्वारा निशुल्क मोतियाबिंद ऑपरेशन शिविर आयोजित किया गया, डॉ जवाहर लाल रोहतगी नेत्र चिकित्सालय कानपुर और अंधता मुक्त अभियान औरैया के सहयोग से कार्यक्रम सकुशल सम्पन्न हुआ।कार्यक्रम में 88 मरीजों ने नेत्र जांच कराई जिनमें 54 मरीजों को मोतियाबिंद ऑपरेशन हेतु चिन्हित किया गया जिन्हें ऑपरेशन हेतु डॉ जवाहरलाल रोहतगी अस्पताल कानपुर रिफर किया गया।
कार्यक्रम में सक्षम संस्था की विचारधारा को समझाने हेतु गोष्ठी आयोजित की गई। कार्यक्रम में भाजपा जिलामंत्री विकास गौर मुख्य अतिथि और सहायल थानाध्यक्ष पप्पू सिंह,समाजसेवी रविन्द्र सिंह चौहान व एडवोकेट विकास त्रिपाठी विशिष्ट अतिथि रहे।कार्यक्रम की अध्यक्षता विजय शंकर अग्निहोत्री ने की,कार्यक्रम का संचालन डॉ एस डी सिंह ने किया,कार्यक्रम में व्यवस्थापक नितिन अवस्थी,अभिषेक तिवारी, सोनू मिश्रा व राहुल मिश्रा, संयोजक नयन ज्योति आई केयर औरैया के डॉ मनीष वर्मा जी व सक्षम प्रांत सह सचिव व जिलाध्यक्ष पंकज तिवारी,सुरेश तिवारी,राहुल चौहान,रवि भदौरिया आदि मौजूद रहे,इस मौके पर थानाध्यक्ष सहायल पप्पू सिंह को सम्मानित किया गया।