औरैया(अमर स्तम्भ)। उप्र सरकार द्वारा शिक्षा प्रणाली में सुधार लाने के लिए लागू किये गये प्रेरणा एप के विरोध में औरैया जिले से करीब दर्जन भर बसों द्वारा शिक्षकों के समूह ने हुंकार भरते हुए लखनऊ कूच किया। माध्यमिक शिक्षा परिषद के आवाहन पर औरैया जिले के सातों ब्लाकों से करीब दर्जन भर बसों द्वारा करीब पांच सौ परिषदीय शिक्षक लखनऊ रवाना हुए,लखनऊ रवाना होने से पूर्व बेला कस्बे में आयोजित प्रेस वार्ता में शिक्षक विश्वनाथ यादव, अमित कुमार पाल, कुलदीप सिंह, वीर पाल सिंह, राधाकृष्णन, प्रभू दयाल, राजीव गुप्ता, देवेंद्र, विपिन शर्मा, शिवम कौशल, राहुल गुप्ता, पहचान सिंह आदि ने बताया कि प्रेरणा एप के विरोध में माध्यमिक शिक्षक संघ के आवाहन पर सोलह सूत्रीय मांगों के सम्बंध में इको गार्डन लखनऊ रवाना हो रहे हैं,शिक्षकों ने कहा कि सरकार सारी मशीनरी का बोझ शिक्षकों पर लादने के लिए आमादा है,दूसरी ओर सुविधाओं के नाम पर शिक्षकों के साथ भेदभाव हो रहा है,इसलिए प्रदेश अध्यक्ष डॉ दिनेश शर्मा के नेतृत्व में आरपार की लड़ाई लड़ने के लिए लखनऊ जा रहे हैं।
फ़ोटो: बेला होकर रवाना होते लामबंद शिक्षक