■ चप्पे-चप्पे पर तैनात रहा पुलिस बल:निरंतर दौरे पर रहे डीएम अभिषेक मीणा व पुलिस अधीक्षक सुश्री सुनीति
■ संवेदनशील स्थानों पर ड्रोन से हुई निगरानी
■ दिनभर टेलिविजन पर समाचार देखते रहे जनपद वासी
औरैया। रामजन्मभूमि बाबरी मस्जिद मामले के ऐतिहासिक निर्णय सुनाये जाने के मद्देनजर किसी अनहोनी की आशंका से निबटने को जिला प्रशासन युद्ध स्तर पर चौकस रहा। रामजन्मभूमि बाबरी मस्जिद मामले के निर्णय के मद्देनजर आयुक्त कानपुर मण्डल श्री सुधीर एम. उबड़े व पुलिस महानिरीक्षक कानपुर परिक्षेत्र मोहित अग्रवाल, जिलाधिकारी औरैया अभिषेक सिंह मीणा, पुलिस अधीक्षक महोदया औरैया सुश्री सुनीति व अपर पुलिस अधीक्षक औरैया कमलेश दीक्षित द्वारा दोनो समुदायों के धर्म गुरुओं के साथ कलेक्ट्रेट सभागार ककोर में पीस कमेटी की बैठक की गई तथा माननीय सर्वोच्च न्यायाल के फैसले का सम्मान व आपसी भाईचारा व शांति सौहार्द बनाये रखने की अपील की गयी। इस दौरान जनपद के अन्य शासनिक व प्रशासनिक अधिकारीगण भी मौजूद रहे, किसी गड़बड़ी से निबटने को पुलिस अधीक्षक सुश्री सुनीति द्वारा पुलिस लाइन औरैया परेड ग्राउंड में उपस्थित पुलिस अधिकारी/कर्मचारीगणों को बलवा ड्रिल अभ्यास में दंगा नियन्त्रण उपकरण के साथ टियर गैस व रबर बुलेट से अभ्यास कराया गया,इस दौरान जनपद के समस्त क्षेत्राधिकारी/थाना प्रभारी व थानाध्यक्ष सहित अन्य पुलिस अधिकारी/कर्मचारी गण मौजूद रहे,इसी तरह माननीय उच्चतम न्यायालय द्वारा अयोध्या प्रकरण के संभावित फैसले के दृष्टिगत अपर पुलिस अधीक्षक औरैया कमलेश दीक्षित, उपजिलाधिकारी महोदय अनुपम शुक्ला द्वारा कस्बा फफूंद में समस्त पुलिस बल के साथ फ्लैग मार्च/पैदल मार्च कर संवेदनशील स्थानों पर ड्रोन से निगरानी की गई तथा अपर पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा लोगो को आपसी सौहार्द बनाए रखने की अपील की गई व आवश्यक दिशा निर्देश दिये गए, जनपद के सभी थाना क्षेत्रों एवं जनपद के भीड़भाड़ वाले रेलवे स्टेशन फफूंद पर रेलवे सुरक्षा बल राजकीय रेलवे पुलिस औरैया पुलिस द्वारा सघनता से मेटल डिटेक्टर द्वारा लोगों की तलाशी ली गई और प्रशासन सतर्क रहा, अयोध्या फैसले को लेकर जिला प्रशासन बेहद अलर्ट रहा, संवेदनशील स्थानों पर सुरक्षा को लेकर भारी मात्रा में फोर्स तैनात, सोशल मीडिया पर भी पैनी नजर रखी गई, रुरुगंज में लोगो की प्रत्येक गतिविधियों पर चौकी इंचार्ज देवेंद्र प्रसाद, बिधूना में थानाध्यक्ष राजदेव प्रजापति ने व बेला में थानाध्यक्ष ब्रजेश भार्गव ने,दिबियापुर में थानाध्यक्ष विनोद शुक्ला ने घूम-घूमकर शांति व्यवस्था देखी, जनपद में शांतिपूर्ण व्यवस्था बनाए रखने के लिए
जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक की पहल रंग लाई जिससे जिले में कोई प्रतिक्रिया नहीं हुई व पूरे जिले में अमन-चैन का माहौल रहा,सभी समुदाय के लोगों ने मा. सर्वोच्च न्यायालय के एतिहासिक निर्णय का स्वागत किया, उधर इस एतिहासिक निर्णय को सुनने,देखने के लिए अपने-अपने काम छोड़कर जनपदवासी व सम्भ्रांतजन दिनभर टीवी और अन्य संचार साधनों से चिपके रहे,इस क्रम में मल्हौसी स्टेट के उत्तराधिकारी रोहित सेंगर व उनके परिजन भी मा.सर्वोच्च न्यायालय के सर्वोच्च एवं सटीक निर्णय सुनकर सन्तुष्ट नजर आए।