औरैया(अमर स्तम्भ)। सुदिति ग्लोबल औरैया में सहोदया कॉन्प्लेक्स सीबीएसई स्कूलों की योग प्रतियोगिता का बृहद आयोजन किया गया,जिसमें सुदिति ग्लोबल के छात्रों ने बेहतरीन प्रदर्शन कर चेम्पियनशिप हासिल की ।।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डॉक्टर राजेंद्र शुक्ला , शिक्षाविद व समाजसेवी जी, सी.बी.एस. ई. कॉर्डिनेटर व सुदिति ग्लोबल एकेडमी के संस्थापक डॉ आनंद व विशिष्ट अतिथि वेदपाठी त्रिपाठी, प्रधानाचार्य, सुदिति ग्लोबल जसवंतनगर का तिलक लगाकर स्वागत किया गया, कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती को पुष्पांजलि व दीपांजलि अर्पित कर मुख्य अतिथि डॉ राजेश शुक्ला ने योग के महत्व को बताते हुए कहा कि यह अति प्राचीन विधा है, जिसका आज देश में ही नहीं वरन दुनिया भर के लोग स्वास्थ्य की दृष्टि से लाभ उठा रहे हैं ।कार्यक्रम में मुख्य निरीक्षक की भूमिका जेपी इंटरनेशनल की प्राचार्य डॉ(श्रीमती)मीना मलिक ने की । कार्यक्रम के विशेष अतिथि में वेद पाठी त्रिपाठी प्रधानाचार्य सुदिति ग्लोबल एकेडमी जसवंतनगर ने बच्चों को प्रोत्साहित करते हुए कहा की योगा जीवन का आधार है और प्रत्येक व्यक्ति को योग के द्वारा अपनी काया को निरोग व बलवान रखना चाहिए। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि डॉ आनंद सीबीएससी कोऑर्डिनेटर ने सभी बच्चों को प्रोत्साहित करते हुए बताया कि स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क निवास करता है तथा स्वस्थ मस्तिष्क व मन के द्वारा विद्यार्थी अपने बुद्धि कौशल व सामर्थ्य को विकसित कर देश के विकास में अपना सहयोग दे सकते हैं ।कार्यक्रम में ओवरऑल चैंपियनशिप सुदिति ग्लोबल एकेडमी औरैया के हाथ आई जिसमें 8 से 10 आयु वर्ग के जूनियर बालकों की श्रेणी मे सुदिति ग्लोबल के यशस्वी पाल ने स्वर्ण पदक, गेल डीएवी के पीयूष बघेल ने रजत पदक व बीबीएस स्मृति विद्यापीठ के ध्रुव सिंह सेंगर ने काँस्य पदक प्राप्त किया, जबकि बालिकाओं की श्रंखला में सुदिति ग्लोबल की श्रेया सिंह ने स्वर्ण पदक, गेल डी एवीकी आद्या ने रजत पदक व रैपिड ग्लोबल की प्रियांशी पोरवाल ने कांस्य पदक प्राप्त किया ।इसी श्रंखला में 10 से 12 आयु वर्ग के बालकों की संख्या में सुदिति ग्लोबल के आयुष पोरवाल ने स्वर्ण पदक, आयुष बघेल गेल डीएवी ने रजत पदक व बीबीएस स्मृति के हर्ष पाल ने काँस्य पदक प्राप्त किया जबकि बालिकाओं की श्रंखला में सुदिति ग्लोबल की पूर्वी सचान ने स्वर्ण पदक, गेल डीएवी की शालू कुमारी ने रजत पदक और बीबीएस स्मृति विद्यापीठ की वेदिका शुरू ने कांस्य पदक प्राप्त किया। 12 से 14 आयु वर्ग के बच्चों की श्रेणी में सुदिति ग्लोबल के वरुण सिंह ने स्वर्ण पदक, गेल डीएवी के सूर्यांश पोरवाल ने रजत पदक, बीबीसी समिति के अब्दुल खान ने कांस्य पदक प्राप्त किया , जबकि 12 से 14 वर्ष की बालिकाओं की प्रतियोगिता में रैपिड ग्लोबल की साहनी यादव ने स्वर्ण पदक, सुदिति ग्लोबल की सुरभि गुप्ता ने रजत पदक व बी बी एस की प्रगति पोरवाल ने काँस्य पदक प्राप्त कर जनपद में अपने विद्यालयों का नाम रोशन किया ।कार्यक्रम के अंत में मुख्य अतिथि श्री राजेंद्र शुक्ल जी विशेष अतिथि श्री वेदपाठी त्रिपाठी जी व सीबीएसई कोऑर्डिनेटर डॉ आनंद जीने सभी विजेताओं को विद्यालय प्रधानाचार्य श्री नरेंद्र कुमार बाजपेई जी की उपस्थिति में पदक व प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया ।कार्यक्रम में निर्णायक की भूमिका में योगा प्रशिक्षक श्री योगेंद्र मिश्रा 'मिथुन', डॉ गुरु प्रताप सिंह वराष्ट्रीय निर्णायक विशाल दुबे जी के द्वारा किया गया ।कार्यक्रम के अंत में विद्यालय प्रधानाचार्य जी के द्वारा सभी निर्णायक को व अतिथियों को इस समिति स्मृति चिन्ह भेंट कर धन्यवाद ज्ञापन कर किया गया ।औरैया सहोदया योगा प्रतियोगिता 2019 का सफल संचालन सुदिति ग्लोबल के योगा प्रशिक्षण महेंद्र सिंह के द्वारा किया गया किया गया ।मंच संचालन सुश्री क्षमा मिश्रा व श्री संजीव कुमार द्वारा किया गया । कार्यक्रम में विशेष रुप से सुदिति ग्लोबल एकेडमी के अजय चौबे, प्रशांत, ब्रजेश मनोज,पीबीआरपी अकैडमी, गेल डी ए वी,बीबीएस स्मृति विद्यापीठ,रैपिड ग्लोबल एकेडमी के योगा प्रशिक्षक वह छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।
सहोदया योग प्रतियोगिता में सुदिति ग्लोबल बना चैम्पियन