झांसी(अमर स्तम्भ)। उ.म.रे. के झांसी मंडल द्वारा इमरजेंसी के समय कर्मचारियों की सतर्कता परखने के उद्देश्य से मंडल रेल प्रबंधक श्री संदीप माथुर के निर्देश पर एवं वरिष्ठ मंडल संरक्षा अधिकारी श्री विपिन कुमार सिंह के नेतृत्व में एक मॉक ऐक्सिडेंट ड्रिल आयोजित की गई। इसके अन्तर्गत 52171 ग्वालियर शिवपुर कलां पैसेंजर (नैरो गेज) के गार्ड द्वारा नियंत्रण कक्ष को छद्म सूचना दी गई कि बामोर गांव स्टेशन के निकट एक ट्रक ने अनियंत्रित होकर उक्त पैसेंजर के इंजन को टक्कर मार दी है जिससे ट्रक पलट गया है तथा एक कोच भी डिरेल हो गया है। नियंत्रण कक्ष द्वारा तुरंत सभी अधिकारियों को सूचित किया गया तथा त्वरित ही दुर्घटना राहत वाहन को घटना स्थल पर जाने के लिए आदेशित किया गया और एम्बुलेंस को भी काल किया गया। कुछ ही समय में दमकल,एम्बुलेंस एवं रेलवे दुर्घटना राहत वाहन के साथ रेलवे के अधिकारी मौके पर पहुँच गए जहाँ उन्हें मॉक ड्रिल की सुचना दी गई, संभावित रेल दुर्घटना की स्थिति में यात्रियों के बचाव एवं उन्हें तत्काल पहुंचाई जाने वाली चिकित्सा एवं अन्य सहायता सामग्री हेतु तैयारियों को परखने के उद्देश्य से की गई इस ड्रिल में अधिकारियों तथा कर्मचारियों ने पर्याप्त सतर्कता का परिचय दिया जिससे एक बार पुनः सिद्ध हो गया कि रेलवे किसी भी संभावित परिस्थिति से निबटने के लिए सदैव तत्पर है तथा यात्री व रेल संरक्षा रेलवे की सर्वोपरि प्राथमिकता है, रेलवे बोर्ड के नियमानुसार किसी भी विपरीत परिस्थिति से निपटने के लिए रेलवे समय समय पर इस तरह की ड्रिल आयोजित करता है जिससे किसी भी हादसे के दौरान बचाव कार्य की तैयारियों की समीक्षा की जा सके एवं इन विपरीत परिस्थितियों से निबटने के लिए सभी कर्मचारी व अधिकारी सदैव तैयार रहें।
संरक्षा के प्रति सतर्कता में खरा उतरा रेल प्रशासन