सरायपुख्ता गांव में भटककर आया बारहसिंघा बना तमाशा

■दिबियापुर के निकटवर्ती ग्राम सराय पुख्ता में ग्रामीणों को देख  तालाब में कूदे बारह सिंघा देखने उमड़ी भीड़ 


■वन विभाग की टीम ने स्थानीय पुलिस व ग्रामीणों की मदद से पकड़ा 


दिबियापुर/औरैया(अमर स्तम्भ)। विगत दोपहर कस्बा रामगढ के पास सत्यपुख्ता के खेतों में कहीं से भटककर एक बारहसिंगा आ गया जिसे देखने के लिए भीड़ उमड़ पड़ी। ग्रामीणों को देखकर दूर भाग रहा बारह सिंघा पास के तालाब में कूद गया ।इस बीच लोगों ने इसकी जानकारी वन विभाग व स्थानीय पुलिस को दी ।मौके पर पहुंची पुलिस व वन विभाग की टीम ने काफी प्रयासों के बाद ग्रामीणों की मदद से उसे पकड़ लिया ।गांव के युवक राजकुमार, अरुण, राघव ने तालाब में कूद कर कड़ी मशक्कत के बाद उसे बाहर निकालकर मौके पर पहुंचे बन विभाग दरोगा ब्रजभूषण सिंह, वन विभाग अधिकारी त्यागी लाल व हरचंदपुर चौकी के हैड कांस्टेबल केशव को सौप दिया।जिसे वन विभाग की टीम अपने साथ लेकर चली गयी। जिसका उपचार डी एस ओ ऑफिस दिबियापुर में चल रहा है जिसे अपचार के बाद लाइन सफारी इटावा व चिड़िया घर कानपुर में  छोड़ दिया जाएगा ।फ़ोटो : खेतों में भाग रहा बारहसिंघा 2 तालाब में खड़ा बारहसिंघा