कानपुर। सीलिंग हाउस स्कूल जूनियर विंग आयोजित होने वाली प्रतियोगिता गायन वादन व नृत्य कंकर द माइकल के दूसरे दिन एकल व समूह नृत्य प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथि डिप्टी निदेशक आयकर विभाग कानपुर राघव गुप्ता के द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ हुआ विद्यालय के चेयरमैन प्रवेश रुस्तम जी सिकेत रीवा कोषाध्यक्ष एम एल प्रिंसिपल श्रीमती विनीता मल्होत्रा श्रीमती अलका माली ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया नगर के विभिन्न विद्यालयों के छोटे-छोटे बच्चों ने नृत्य करके उपस्थित लोगों को मंत्र मुक्त कर दिया मेजबान स्कूल सीलिंग हाउस के बच्चों की शानदार नृत्य प्रस्तुति अराउंड द वर्ल्ड के साथ ही दो दिवसीय प्रतियोगिता का समापन हुआ वह विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कार वितरण किया गया प्रतिभागियों के नाम डीपीएस आजाद नगर,वीएसआईसी किदवई नगर,एलेन हाउस पब्लिक स्कूल,सेठ आनंदराम जयपुरिया स्कूल,डीपीएस बर्रा रहे।
सीलिंग हाउस स्कूल जूनियर विंग गायन वादन व नृत्य प्रतियोगिता