सेवानिवृत होने पर बिधूना सीओ लालता प्रसाद शुक्ला को  दी गई भावभीनी विदाई

पुलिस अधीक्षक सुश्री सुनीति व अपर पुलिस अधीक्षक कमलेश दीक्षित,उपजिलाधिकारी रमापति ने सराहा सेवानिवृत्त सीओ का कार्यकाल


■सीओ के कार्य व्यवहार को याद कर भावुक हुए सहकर्मी
     
औरैया। लालता प्रसाद शुक्ला को विभागीय व प्रशासनिक अधिकारियों,कर्मचारियों, संभ्रांतजनों की उपस्थिति में भव्य समारोह आयोजित कर उन्हें भावभीनी विदाई दी गई। बिधूना में आयोजित विदाई समारोह में  पुलिस अधीक्षक सुनीति ,अपरपुलिस अधीक्षक कमलेश दीक्षित, उपजिलाधिकारी बिधूना रमापति,सीओ मुकेश प्रताप,सीओ अजीतमल कमलेश पाण्डे ,एरवाकटरा थानाध्यक्ष राजेश चौहान,बेला थानाध्यक्ष ब्रजेश भार्गव ,बिधूना थानाध्यक्ष राजदेव प्रजापति,अछल्दा थानाध्यक्ष विष्णु गौतम समस्त पुलिस कर्मी,और राजनीतिज्ञ अनिल शुक्ला,अभय सेंगर, डॉक्टर घनश्याम सिंह सेंगर, गोविंद भदौरिया,, सतीश गोयल, निर्मला चौहान, मंजू चौहान, उषा कठेरिया, कमलेश यादव,ऋषि पांडेय,और उपस्थित पत्रकारों,समाजसेवियों ने   निवर्तमान सीओ लालता प्रसाद शुक्ला को भावभीनी विदाई दी, इस मौके पर पुलिस अधीक्षक सुश्री सुनीति व अपर पुलिस अधीक्षक कमलेश दीक्षित ने  सेवानिवृत सीओ को स्मृति चिन्ह प्रदान किया, उन्होंने इस मौके पर सेवानिवृत सीओ के कार्यकाल की खुलकर सराहना करते हुए कहा  कि निवर्तमान बिधूना सीओ लालता प्रसाद शुक्ला ने कभी नियम विरुद्ध कार्य नहीं किया,उनका जनता के साथ भी मधुर व्यवहार रहा है,इसी तरह पुलिस अधीक्षक कार्यालय ककोर मुख्यालय के पुलिस मीडिया प्रभाग में तैनात विजय ,दिनेश कुमार ने भावुक होकर सेवानिवृत सीओ के स्वभाव को याद किया।



फ़ोटो: 1-सीओ लालता प्रसाद शुक्ला को स्मृति चिन्ह देतीं पुलिस अधीक्षक व अपर पुलिस अधीक्षक


2-विदाई देते बेला थानाध्यक्ष व संबोधित करते भाजपा नेता अभय सेंगर