'संगठित' शिक्षक समाज के मान-सम्मान को कोई ठेस नहीं पंहुचा पायेगा: अमित कुमार पाल
फ़ोटो-महारैली से लौटे शिक्षकों के साथ वार्ता करते शिक्षक नेता अमित पाल व अन्य
औरैया(अमर स्तम्भ)। शिक्षा विभाग में सुधार हेतु लागू किये प्रेरणा एप के विरोध में लखनऊ में आयोजित विशाल "शिक्षक सम्मान बचाओ"महा रैली में ब्लाक अध्यक्ष लाल प्रबल प्रताप सिंह के निर्देशन में गए ब्लॉक सहार(औरैया) संगठन कोषाध्यक्ष अमित पाल व अन्य वरिष्ठ शिक्षक नेताओं व पूर्व अध्यक्ष संतोष यादव के संरक्षण में ब्लॉक मंत्री महेश शर्मा के आदि तकरीबन एक सैकड़ा से अधिक शिक्षक साथियों ने लखनऊ पंहुचकर अपनी आवाज बुलंद की,इस मौके पर लखनऊ से साथियों के साथ सहार लौटे ब्लाक कोषाध्यक्ष अमित कुमार पाल ने वरिष्ठ उपाध्यक्ष संजय तिवारी,राजनारायण कुशवाहा,बी.एन.सिंह, शिशुपाल सिंह, महेंद्र प्रताप, अनिल पाल, विपिन यादव, हरीश तिवारी, राजेश यादव, ब्रजभान राजपूत, राकेश राजपूत, संजीव पाल,महेश शर्मा आदि ने सहार कस्बे में समस्त शिक्षकों का स्वागत किया,इस मौके पर शिक्षक नेताओं के साथ ब्लाक कोषाध्यक्ष अमित कुमार पाल ने एक प्रेसवार्ता में कहा कि "प्रेरणा एप बन्द किया जाय इसके लाभ कम नुकसान ज्यादा हैं,अगर कोई सुनवाई न हुई तो ये लड़ाई आगे बढ़ाई जाएगी,शिक्षकों व शिक्षक नेताओं ने बताया कि अभी सरकार ने सुनवाई करने का आश्वासन दिया है, इसमें अगर किसी प्रकार की हीला हवाली हुई तो पुनः इससे बड़ी तादाद में न्याय की शांतिपूर्ण जंग लड़ी जाएगी, इस मौके पर संगठन के ब्लाक सहार कोषाध्यक्ष अमित कुमार पाल ने महारैली में गये सभी शिक्षकों का आभार जताते हुए कहा कि हमारा शिक्षक समुदाय ऐसे ही संगठित रहा तो कोई उनके सम्मान को ठेस नहीं पंहुचा पायेगा।