वार्षिकोत्सव पर किथ एन किन के नन्हें छात्रों ने सांस्कृतिक व शैक्षिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर बड़ों का मन मोहा

◆ किथ एन किन मल्हौसी के छात्र देश का नाम रोशन करेंगे-अभय सेंगर:मुख्य अतिथि


◆ ग्रामीण छात्रों को शहरों से बेहतर शिक्षा दिलाना किथ एन किन का उद्देश्य-ध्रुव सिंह सेंगर:उपप्रबंधक व प्रमुख तकनीकी सलाहकार


औरैया(अमर स्तम्भ)। जिले की उत्तर सीमा से सटे ऐतिहासिक ग्राम मल्हौसी में राजपरिवार द्वारा स्थापित प्राथमिक विद्यालय "किथ एन किन" पब्लिक स्कूल के चतुर्थ वार्षिक समारोह धूमधाम से मनाया गया,इस मौके पर विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा एक से बढ़ कर शैक्षिक व सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गए। समारोह का  प्रबंधक हरवंश सिंह सेंगर,निदेशिका उज्ज्वला सिंह सेंगर,शिक्षाविद इंद्रपाल सिंह राणा,विश्वनाथ सिंह यादव ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्ज्वलित कर उद्घाटन किया,विद्यालय की छात्राओं पार्वती, नीसा, नंदनी,वर्तिका,ऋचा,उन्नति द्वारा प्रस्तुत सरस्वती वंदना के बाद शीतल,शवा,तान्या सिंह, प्रांजलि,अंशिका,मोहिनी आदि द्वारा प्रस्तुत की गई बहाई प्रार्थना "हे मेरे ईश्वर!हे परमेश्वर! मेरे हृदय को निर्मल कर" से कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ,इस मौके पर नर्सरी के नन्हें-मुन्हें छात्र-छात्राओं ने पूर्णतया अंग्रेजी में गीत,कविताएं,वक्तव्य,नाटक,नृत्य प्रस्तुत किये,इस मौके पर नन्हें छात्रों  द्वारा सामाजिक अंधविश्वास पर आधारित हिदी नाटक भी प्रस्तुत किये गए जिनमें "बिल्ली का प्रायश्चित" बहुत सराहा गया, इस अवसर पर मुख्य अतिथि अभय सिंह सेंगर ने अपने संबोधन में कहा कि किथ एन किन स्कूल के नन्हें छात्र-छात्राएं विद्यालय द्वारा दी जा रही वैज्ञानिक शिक्षा के चलते देश का  अवश्य नाम रोशन करेंगे,उन्होंने कहा कि शिक्षा समाज के विकास की मूल कुंजी है,इसलिये प्राथमिक स्तर से बच्चों को बेहतर शिक्षा मिलनी चाहिए, इस मौके पर किथ एन किन स्कूल के उपप्रबंधक व प्रमुख तकनीकी सलाहकार ध्रुव सिंह सेंगर ने बताया कि  ग्रामीणांचल में शिक्षा के अच्छे माध्यम न उपलब्ध होने से ग्रामीणांचल के छात्र-छात्राएं अच्छी शिक्षा से वंचित रह जाते हैं,इसलिए ग्रामीणांचल के छात्रों को  शहरों से बेहतर शिक्षा उपलब्ध कराने के लिए किथ एन किन स्कूल की स्थापना की गई है,यहां की बेहतर वैज्ञानिक,आध्यात्मिक,कौशल विकास आधारित शिक्षा पद्धति संचालन के लिए  कई विदेशी शिक्षाविदों,संस्थाओं से नियमित परामर्श किया जाता है,इसके लिए उन्होंने बहुराष्ट्रीय कंपनियों गूगल,अडोवी,नेसकॉम फाउंडेशन,टेपरुट फाउंडेशन से करार साझा किया है जिनके माध्यम से वे शिक्षा की अत्यंत प्रभावी सरल, सुगम,सर्वोपयोगी तकनीक विकसित कर रहे हैं,जिनसे छात्र-छात्राएं सीधे अपना लक्ष्य प्राप्त करेंगे,उन्हें लक्ष्य के लिए भटकना नहीं पड़ेगा,वार्षिकोत्सव  का संचालन नन्हें छात्र आदित्य यादव,राहुल ने किया, समापन प्रबंधक हरवंश सिंह सेंगर ने व कार्यक्रम की सफल प्रस्तुति में विद्यालय की निदेशिका उज्ज्वला सिंह सेंगर,सहनिदेशिका इशिता सिंह सेंगर,शिक्षक इंद्रपाल राणा, शांतुन सिंह, निमित्त,अंशुम सिंह,शाहरूख,शाहनेआदिल,राहुल राजपूत,विमल मिश्रा,अर्पणा पोरवाल,पलक आदि शिक्षकों ने सराहनीय सहयोग किया,समस्त कार्यक्रम का मार्गदर्शन रोहित सेंगर ने किया,इस मौके पर समस्त अभिबावक, कुँअर हनुमंत सिंह इ. का. बेला के प्रधानाचार्य नरेंद्र बहादुर सिंह,नारायण इ. का.मल्हौसी के प्रधानाचार्य जय विजय सिंह सेंगर मय स्टाफ उपस्थित रहे।