याकूबपुर कस्बे में युवाओं ने "अनामिका" को दी भावभीनी श्रद्दांजलि

औरैया(अमर स्तंभ)। जनपद के याकूबपुर कस्बे में युवाओं ने एक कार्यक्रम आयोजित कर कानपुर देहात में एक कलयुगी शिक्षक द्वारा अपहरण के विरोध पर मौत के घाट उतारी गई किशोरी अनामिका को भावभीनी श्रद्दांजलि दी।।
याकूबपुर के आशीष कुमार यादव"मोनू"की अगुआई में उनके आवास पर आयोजित शोकसभा में आशीष यादव(उपप्रबंधक आकांक्षा जू. हा.)आदित्य यादव, रवि यादव, कल्याणी यादव,  अमित राजपूत,  सचिन यादव, वरुण यादव,  मोहित यादव "मिनी प्रधान,"  दीपक यादव, भोला यादव, अक्कू ठाकुर, सक्षम, प्रदुम्न, शेर सिंह, नीरज, शिवम यादव,  हिमांशु, धनंजय यादव,शुभम बाबू तहसील अध्यक्ष युवा यादव महासभा औरैया आदि ने शांतिपूर्ण ढंग से अनामिका को भावपूर्ण श्रद्दांजलि दी व इस जघन्यतम कांड की घोर निंदा करते हुए सख्त से सख्त कार्यवाही व सजा दिलाये जाने की प्रदेश के मुखिया से मांग की। फ़ोटो:अनामिका को श्रद्धांजलि देते युवा