यशस्वी धनगर ने अजमेर में बॉक्सिंग में स्वर्ण पदक जीतकर स्वर्णाक्षरों में लिखा औरैया का नाम

◆स्वर्ण पदक जीतकर लौटी नन्हीं यशस्वी उर्फ आन्या धनगर ने किया बड़ा नाम


◆फफूंद रेलवे स्टेशन पर हाथों-हाथ लेकर जनपद वासियों ने फूल मालाओं से लादकर किया भव्य स्वागत
   
औरैया। याकूबपुर कस्बा बासी शिक्षक अमित कुमार पाल की नन्ही सात वर्षीय बेटी यशस्वी उर्फ आन्या धनगर ने अजमेर में आयोजित राष्ट्रीय प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जीतकर जिले का नाम बड़ा किया,इस मौके पर गोल्ड मेडल जीतकर लौटी यशस्वी का संभ्रांतजनों व समाजसेवियों ने फफूंद रेलवे स्टेशन पर फूल मालाओं से लादकर भव्य स्वागत किया। सेंट जोसेफ एनटीपीसी दिबियापुर की कक्षा दो की छात्रा यशस्वी उर्फ आन्या धनगर याकूबपुर के शिक्षक अमित कुमार पाल व शिक्षिका सीमा पाल की बेटी व शिक्षक स्वर्गीय कीरत सिंह पाल,प्रवक्ता मिथलेश कुमारी पाल शिव इंटर कालेज याकूबपुर की पौत्री है,यशस्वी उर्फ आन्या धनगर ने अजमेर में आयोजित राष्ट्रीय स्तर के खेलकूद कार्यक्रम में बेहतर प्रदर्शन करते हुए गोल्ड मेडल प्राप्त किया,उसके गोल्ड मेडल जीतकर लौटने की जानकारी पाकर फूले न समाये शिक्षकों, संभ्रांतजनों ब्रजराज सिंह राजपूत,संजीव पाल, अमित,विपिन यादव,तेजभान सिंह,हरिभूषण सिंह,भू देव सिंह,रेखा पाल, अजयपाल, सुरजीतसिंह पाल, अनु पाल,अहिल्याबाई होल्कर सेवा समिति के पदाधिकारियों आदि तमाम जनपद वासियों ने फफूंद रेलवे स्टेशन पंहुचकर यशस्वी को बैंड बाजे के साथ हाथों-हाथ लेकर व फूल मालाओं से लादकर स्वागत किया,इस मौके पर यशस्वी ने बताया कि वह अपने स्वर्ण पदक को अपने बाबा शिक्षक स्वर्गीय कीरत सिंह पाल को समर्पित करती है,उसकी इस स्वर्णिम सफलता पर पिता अमित पाल के उच्च प्राथमिक विद्यालय सहार व शिक्षिका मां के प्राथमिक विद्यालय असेनी में शिक्षकों ने हर्ष व्यक्त कर व मिठाइयां बांटी।



फ़ोटो: 1-स्वर्ण पदक विजेता यशस्वी का स्वागत करते संभ्रांतजन


2-वार्ता करती नन्ही यशस्वी