औरैया(अमर स्तम्भ)। सरकार की सभी योजनाओं को निचले से निचले स्तर तक पहुंचाया जाए। योजनाओं पर कार्रवाई केवल कागजों तक सीमित ना रहे बल्कि वह जमीन पर भी दिखाई दे। जो अधिकारी लापरवाही बरतेगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। गरीब और वंचित लोगों तक राहत पहुंचाई जाए। उक्त निर्देश जनपद के प्रभारी मंत्री द्वारा कलेक्ट्रेट सभागार कक्ष में की गई समीक्षा बैठक में अधिकारियों को दिए गए। शुक्रवार को औरैया भ्रमण कार्यक्रम के तहत जनपद में आए कारागार एवं प्रबंधन विभाग उत्तर प्रदेश के राज्यमंत्री एवं जनपद के प्रभारी मंत्री जय कुमार सिंह जैकी ने जनपद स्तरीय अधिकारियों के साथ विकास कार्यों की समीक्षा की।प्रभारी मंत्री द्वारा बैठक में विद्युतीकरण, विभिन्न पेंशन योजनाओं, प्रधानमंत्री आवास योजना, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना, मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना, स्वच्छ भारत मिशन, धान खरीद, राशन वितरण, मनरेगा कार्य, शौचालय निर्माण सहित विभिन्न विषयों पर वृहद समीक्षा की गई।_समीक्षा बैठक में प्रभारी मंत्री ने अधिकारियों से सख्त लहजे में कहा कि अब लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों को कोई भी मौका नहीं दिया जाएगा।_बैठक में प्रभारी मंत्री ने निराश्रित गोवंश हेतु बनाई गई गौशालाओं के संबंध में सीवीओ को निर्देश दिए कि सभी गौशालाओं में गोवंशो हेतु पर्याप्त मात्रा में चारे की व्यवस्था की जाए। कोई भी गोवंश की भूख से मृत्यु नहीं होनी चाहिए। यदि किसी गोवंश की भूख से मृत्यु होती है तो संबंधित के खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। गौशालाओं के संचालन में जनप्रतिनिधियों की भी सहायता ली जाए।
योजनाओं पर कार्रवाई केवल कागजों तक सीमित,लापरवाही बरतने वालों पर सख्त कार्यवाही:राज्य मंत्री जय कुमार जैकी