झांसी। क्रान्ति कारी पार्टी युवा मोर्चा के पदाधिकारी और युवा समाजसेवक सागर तिवारी के जन्म दिन गरीबो को कपडे बाटकर मनाया जिसमे अतिथि के रूप में रहे पुनीत श्रीवास्तव नवनीत प्रदेश अध्य्क्ष युवा मोर्चा ने सागर तिवारी को जन्म दिन की बधाई दी और उसके बाद युवाओ की टोली चित्रा चौराहा से स्टेशन तक पैदल गरीब भाइयो को कपडे वितरण किये बताया की अनोखी पहल को हम इसी प्रकार चालू रखेंगे,जिससे गरीब और असहाय लोगो की सेवा हो,. जल्द ही हम रोटी बैंक, कपडे बैंक के द्वारा हर गरीब की मदद करेंगे, युवा समाज सेवी पियूष श्रीवास्तव ने कहा की युवा ही देश की शक्ति हैं, अगर हर युवा की सोच सागर तिवारी की तरह हो गयी तो कोई गरीब भूखा नहीं सोयेगा और उसके तन पर कपडा होगा, युवाओं के स्नेह को देख गरीब परिवार ने युवाओं को धन्यवाद दिया। वितरण में मौजूद अभिषेक सैनी , मयूर श्रीवास्तव, हर्ष दीक्षित, हरीश कुमार, अमित, फैज़ल, रानू दीक्षित, आदि युवा समाज सेवी उपस्थित रहे।
युवा समाजसेवक सागर तिवारी ने गरीबो को कपडे बाटकर मनाया जन्मदिन