फतेहपुर(अमर स्तम्भ)। दिनांक 14.12.19 को थाना हथगांव से उ0नि0 श्री सन्नेश बाबू गौतम द्वारा अभियुक्त अरशद पुत्र ताजुद्दीन निवासी गौरा थाना हथगांव जनपद फतेहपुर, मो0 शाकिर पुत्र फरीद अहमद निवासी उपरोक्त के कब्जे से 2 कुन्तल प्रतिबन्धित मांस व प्रत्येक के कब्जे से 3-3 अदद चाकू नाजायज बारमद किया गया। थाना स्थानीय पर मु0अ0स0 186/19 धारा 3/5क/8 गो0नि0अधि0 व 187/188/19 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत किया गया।
02 कुन्तल प्रतिबंधित मांस व 6 अदद चाकू के साथ 2 अभियुक्त गिरफ्तार