■ आईजीआरएस पोर्टल पर आई कोई शिकायत न रहे लंबित
■ प्रतिदिन खोला जाय आईजीआरएस पोर्टल: अभिषेक सिंह मीणा जिलाधिकारी औरैया
औरैया(अमर स्तम्भ)। मुख्यमंत्री हेल्पलाइन और आईजीआरएस पोर्टल पर जन शिकायतों के समय से निस्तारण का कीर्तमान बना चुके औरैया जिलाधकारी अभिषेक सिंह मीणा ने जन शिकायतों के समय से निस्तारण के लिए जिला मुख्यालय पर समस्त प्रशासनिक अधिकारियों की बैठक आयोजित की।।
जिला मुख्यालय ककोर सभागार में जिलाधिकारी अभिषेक सिंह की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में प्रशासनिक क्रियाकलापों की गहन समीक्षा की गई जिसमें जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि मुख्यमंत्री संदर्भ आरजीआरएस पोर्टल ,1076 मुख्यमंत्री हेल्पलाइन ,जनता दर्शन ,संपूर्ण समाधान दिवस जो भी शिकायतें प्राप्त हुई हैं उनका 3 दिन के अंदर गुणवत्तापूर्ण निस्तारण किया जाये, समीक्षा बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने पाया कि तहसीलदार बिधूना की 125, तहसीलदार औरैया की 65, डीपीआरओ की 14, एसडीएम औरैया की 14, एसडीएम बिधूना की 12, ईओ बिधूना की 10 सहित कुल 335 शिकायतें डिफॉल्टर श्रेणी में हैं, इस पर अपने तेवर कड़े करते हुए जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि वह प्रतिदिन आईजीआरएस पोर्टल को खोल कर शिकायतों का निरीक्षण करें और इस दौरान जो शिकायतें लंबित मिलें तो उनका तत्काल गुणवत्तापूर्ण निस्तारण किया जाए,जिलाधकारी ने सख्त निर्देश देते हुए कहा कि कोई भी जन शिकायत डिफाल्टर श्रेणी में ना जाने पाए, इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी बृज किशोर, अपर जिलाधिकारी न्यायिक एम पी सिंह सहित जिला स्तरीय संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।
फ़ोटो-बैठक को संबोधित करते जिलाधिकारी