आज चौबेपुर कस्बा के हकीम नगर में पहुँचे बिल्हौर विधान सभा के पूर्व प्रत्यासी राम लखन गौतम

कानपुुर। डेंगू के प्रकोप से मशहूर कव्वाल अनवर ताज की मौत जैसे  ही राम लखन गौतम को सूचना मिली वैसे ही दिल्ली से आकर मशहूर कव्वाल अनवर ताज के परिजनों से मिले और हर सम्भव मद्दत करने का अशस्वशन दिया और डेंगू की पुष्टि मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर हुई है।मशहूर कव्वाल अनवर ताज के बड़े पुत्र  सरताज ने सपा नेता राम लखन गौतम को बताया कि एक महीने से डेंगू के प्रकोप मेरे पापा बीमार चल रहे थे। डेंगू से इंतकाल की खबर सुनकर अटल सेना के जिला अध्यक्ष पंडित सन्तोष मिश्रा भी परिजनों से मिले और हर सम्भव मद्दत करने को कहा। चौबे पुर में मशहूर कब्बाल व् भजन गायक अनवर ताज की भयंकर डेंगू  से हुई मौत  बिल्हौर विधानसभा पूर्व प्रत्याशी रामलखन गौतम जी ने दुःख प्रकट किया और प्रशासन से दवा छिड़काव ,व् उचित दवाईया उपलव्ध करने की प्रशासन से मांग की साथ में मुख्य रूप से अविनाश मिश्रा ,रजत यादव,प्रदीप ठाकुर,रघुवीर भोला,उपेंदर पटेल,अजीत गौतम,मोंटी गौतम,अयमान क़ुरैसी, अनिल,संदीप आदि उपस्थित रहे।