कानपुर नगर(अमर स्तम्भ)। अखिल भारतीय ओमर ऊमर वैश्य महिला परिषद द्वारा सरसैया घाट स्थित गोकुल प्रसाद धर्मशाला में द्वितीय सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन राष्ट्रीय अध्यक्ष कैलाश नाथ गुप्ता अध्यक्षा संतोष गुप्ता महामंत्री गोविंद बाबू टाटा एवं मंत्री मंजुला गुप्ता तथा कोषाध्यक्ष राजेंद्र गुप्ता श्रीमती रजनी चौधरी के द्वारा किया गया। जी एन के कॉलेज से प्रारंभ होकर धूमधाम से बारात नाच गाने के साथ आई। बारात के पश्चात भंवरी कार्यक्रम संपन्न हुआ। वैदिक मंत्रोच्चार के साथ विवाह कार्यक्रम संपन्न हुआ तत्पश्चात वर वधु को आशीर्वाद देने के लिए कानपुर नगर की महापौर प्रमिला पांडे आशीर्वाद दिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कैलाश नाथ गुप्ता द्वारा की गई। इस मौके पर उन्होंने कहा कि समाज की महिलाओं ने मिलकर अथक प्रयास किया है वह सराहनीय है। मुख्य अतिथि प्रमिला पांडे महापौर ने कहा कि ओमर ऊमर वैश्य समाज की विशेषकर महिलाओं ने सामूहिक विवाह कराने की परंपरा की शुरुआत की है, उसकी जितनी सराहना की जाए वह कम है। महिलाएं समाज के लिए एक मिसाल बन गई। अखिल भारतीय महिला परिषद के अध्यक्ष संतोष गुप्ता ने कहा कि सामूहिक विवाह उनका यह दूसरा कार्यक्रम है और आने वाले समय में इस तरह के कार्यक्रमों का आयोजन समाज की महिलाओं द्वारा होता रहेंगा।कार्यक्रम का संचालन मंजुला गुप्ता एवं श्री कृष्ण गुप्ता द्वारा किया गया। समारोह में संतोष गुप्ता, रजनी चौधरी, मंजुला गुप्ता, उर्मिला गुप्ता, कृष्णा गुप्ता, किरण गुप्ता, डॉली गुप्ता, गीत ओमर, रेखा गुप्ता प्रमुख रूप से मौजूद रही।
अखिल भारतीय ओमर ऊमर वैश्य महिला परिषद द्वारा सामूहिक विवाह समारोह संपन्न