चौबेपुर(अमर स्तम्भ)। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मण्डल ब्यूरो चीफ अनिल ठाकुर जी व पत्रकार अमित शर्मा ने चिकित्सा अधीक्षक चौबेपुर डॉ यशोवर्धन सिंह जी को अमर स्तम्भ अखबार भेंट किया, डॉ. सिंह ने अखबार पढ़कर उसकी सराहा की, अमर स्तम्भ अखबार जनता में पसंददीदा अखबार अखबारों में उभरकर कर आ रहा है, मण्डल ब्यूरो अनिल ठाकुर के नेतृत्व में उनकी टीम के द्वारा अमर स्तम्भ अखबार चौबेपुर ही नही बल्कि पूरे कानपुर जनपद में तेजी से प्रसारित किया जा रहा है तथा लोग अमर स्तम्भ अखबार जगह जगह मंगाने की मांग कर रहे है, यह अखबार ज्यादातर लोगों को पसंद आ रहा है।
अमर स्तम्भ अखबार जनता का बना लोक प्रिय अखबार