अंग्रेजी माध्यम स्कूलों में तैनाती को भटक रहे शिक्षकों पर नहीं पसीजे अफसर

निराश शिक्षक दोबारा मिले जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी से 
   
औरैया। अंग्रेजी माध्यम स्कूलों में तैनाती को भटक रहे शिक्षकों के प्रतिनिधि मंडल ने दुबारा जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी से भेंट कर वंचित शिक्षकों की नियुक्ति की मांग की। प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष अखिलेश यादव और जिला महामंत्री अरविन्द राजपूत, ब्लॉक अध्यक्ष दीपक दुबे, शिक्षक नेता विश्व नाथ  आदि के नेतृत्व में पीड़ित शिक्षक बेसिक शिक्षा अधिकारी से मिले और  अंग्रेजी स्कूलों में चयनित शिक्षकों तत्काल नियुक्ति पत्र देने की मांग की,  साथ में  विकलांग अध्यापकों का वेतन देने की भी बात उठाई, इससे पहले भी संगठन चयनित सभी शिक्षकों को अंग्रेजी माध्यम स्कूलों में तैनाती कोलेकर जिलाधिकारी  को ज्ञापन  में दे चुका है,तब जिलाधिकारी  ने भी समस्या का हल निकलने की बात कही थी,परन्तु अभी तक समस्या का हल किसी अधिकारी द्वारा निकाला गया है, अंग्रेजी माध्यम स्कूलों में चयनित अध्यापक नियुक्त पाने के लिए आठ माह से भटक रहे हैं परन्तु विभाग शासन की मंशा पर पानी फेरकर अपनी मनमानी करने पर आमादा है,पीड़ित शिक्षक व शिक्षक नेता बी.एन. सिंह ने बताया कि शिक्षकों ने विभाग की विज्ञप्ति के आधार पर आवेदन कर विधिवत परीक्षा व साक्षात्कार दिया है,अब बेतुकी बात करके चयनित सभी शिक्षकों को नियुक्तयाँ नहीं दीं जा रहीं हैं।