अनियंत्रित होकर डम्फर खाई में गिरा
औरैया(अमर स्तम्भ)। दिबियापुर से बेला की तरफ जा रहे तेज रफ्तार से डम्पर ने एक दुकान में टक्कर मार दी, जिससे एक बिजली का खम्बा टूट गया और डम्पर चालक से बेकाबू होकर वह खाई में गिरा जाकर जिससे आस पास के घरों में खलबली मच गई, चालक के सर में चोट आई जिसे नजदीकी चिकित्सालय में भर्ती कराया गया।