अटल घाट पर सीढ़ियों पर लड़खड़ाए पीएम, एसपीजी ने संभाला

कानपुर(अमर स्तम्भ)। सीसामऊ नाला देखने के बाद दोपहर तीन बजकर 29 मिनट पर उनकी नाव वापस पहुंची. यहां से पीएम जब वापस सीढ़ियां चढ़ रहे थे तो अचानक उनका संतुलन बिगड़ गया, अचानक सीढ़ियों पर लड़खड़ाए पीएम को देखकर वहां हड़कंप मच गया, पीएम के साथ चल रहे एसपीजी के जवानों ने उन्हें संभाला, हालांकि पीएम के चेहरे पर कोई शिकन नहीं देखी गई, पूरे जोश से उठकर उन्होंने सभी से विदा ली, दोपहर तीन बजकर 40 मिनट से पीएम का ​काफिला अटल घाट से वापस रवाना हो गया।