सपा कार्यकर्ताओं ने बिधूना विधानसभा के कस्वा सहार में कई जगह
सहार(अमर स्तम्भ)। सपा ने रविंद्र राजपूत(रवि) को जिला उपाध्यक्ष एवं राजवीर को जिलाध्यक्ष नियुक्त किए जाने पर सपा कार्यकर्ताओं ने बिधूना विधानसभा के कस्वा सहार में कई जगह जोरदार स्वागत कर खुशी जाहिर की, साथ ही ओमप्रकाश ओझा को जिला महासचिव बनाए जाने पर कार्यकर्ताओं ने उनका माल्यार्पण कर जोरदार स्वागत किया, कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए रविंद्र राजपूत (रवि) ने कहा कि समाजवादी पार्टी ने हमेशा कर्मठ व कार्यकर्ताओं का सम्मान किया है। रविन्द्र राजपूत(रवी) के जिला उपाध्यक्ष बनने से समाजवादी पार्टी को बल मिलेगा। जनपद की नवीनत कार्यकारिणी में जिन चेहरों को पार्टी हाईकमान ने जगह दी है उसका असर आगामी चुनावों की तैयारियों दिखेगा। कहा कि जिन तरह भाजपा सरकार ने जनता की मुश्किलें बढ़ा रखी है। समाजवादी पार्टी आगामी विधानसभा में जनता के बीच अपनी पैठ को मजबूत बनाकर भाजपा के लिए मुश्किलें पैदा करेगी। कहा कि सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव आज समाजवादी विचाराधारा को आगे ले जाने का काम कर रहे है, उन्होंने सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव द्वारा दी गई जिम्मेदारियों को बखूबी निभाया और सपा संगठन में निखार लाने का काम किया है। कहा कि उनके कंधों पर पार्टी ने जो जिम्मेदारी डाली है उसका निर्वहन पूर्ण निष्ठा से करेंगे। साथ ही संगठन को बूथ स्तर पर खड़ा करने का दायित्व बढ़ गया है। इस अवसर पर नृपेंद्र सिंह (पूर्व जिलामहसचिव), दीनू यादव, आदित्य शर्मा(समाजवादी युवा नेता), उपेंद्र पाल, प्रवीन शाक्य, संतोष गुप्ता, किशन राजपूत, आरिफ खान, अनवर कुरैसी(पूर्व प्रधान), केके यादव, वीएन यादव, रोहित यादव, मन्ते कुशवाह, उदयवीर यादव, राजेश राजपूत, संजय राजपूत, वकील राजपूत, अशोक यादव(प्रधान),अनिल राजपूत, डीएन राजपूत, अखिलेश, रामराज, वेदराम वर्मा, दर्शन राजपूत, हृदेश राजपूत, सिद्धनाथ बाबा, उपस्थित रहे।