औरैया पुलिस ने अपहृत छात्रा को मात्र सात घंटे में सकुशल बरामद किया

■ पुलिस अधीक्षक सुश्री सुनीति के निर्देशन में दिबियापुर थानाध्यक्ष विनोद कुमार शुक्ला व उनकी टीम को मिली सफलता


■ हर हाल में सलाखों के पीछे होंगे आरोपी: गिरफ्तारी को क्षेत्र में गई टीम को मिले अहम सुराग,हम बहन-बेटियों व जनपद वासियों की सुरक्षा को दिनरात तत्पर-पुलिस अधीक्षक:सुश्री सुनीति
         
औरैया। विगत दिवस कस्बा दिबियापुर में बहन के साथ स्कूल से घर जा रही कक्षा 11 की छात्रा के अपहरण कर ले जाने के सम्बंध में सक्रिय हुई दिबियापुर पुलिस ने पुलिस अधीक्षक सुश्री सुनीति के निर्देशन में ऑपरेशन तलाश चलाकर अपहृत छात्रा को सकुशल बरामद कर लिया।।
पुलिस अधीक्षक औरैया सुश्री सुनीति ने बताया कि  विगत दिवस  कस्बा दिबियापुर के अंतर्गत मंडी समिति मोड़ पर  सेंट्रल बैंक के पास सफेद ओमनी कार से स्कूल से वापस आते समय कुछ लोगों द्वारा एक छात्रा के अपहरण करने की घटना को अंजाम दिया गया था, मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल जिले के सभी बॉर्डर सील कर सघन चेकिंग की कार्यवाही की गई, जिसके तहत पुलिस ने बालिका को सकुशल बरामद कर पीड़ित परिजनों को सौंप दिया गया है,उधर पीड़ित परिजन बेटी को सकुशल पाकर फूले नहीं समाये और पुलिस अधीक्षक व दिबियापुर पुलिस का आभार जताया,इस संबंध में पुलिस अधीक्षक सुश्री सुनीति ने बताया कि छात्रा के अपहरण के आरोपियों तक पुलिस टीम पंहुच गई है,अतिशीघ्र उनकी गिरफ्तारी मय वाहन कर उन्हें सलाखों के पीछे भेजा जाएगा,उन्होंने कहा कि वे बहन-बेटियों व जनपद वासियों की सुरक्षा को दिनरात तत्पर हैं।
फ़ोटो:वार्ता करतीं पुलिस अधीक्षक