■ भारी मात्रा में मिली नाजायज़ शराब व शराब बनाने के उपकरण
फ़ोटो:अवैध शराब भट्टी संचालक
औरैया(अमरस्तम्भ)। पुलिस अधीक्षक सुश्री सुनीति के निर्देशन जनपद में चलाये जा रहे अभियान के तहत के औरैया कोतवाली पुलिस ने छापेमारी कर नाजायज़ शराब की भट्टी बरामद की, औरैया कोतवाल आलोक दुवे ने बताया कि पुलिस अधीक्षक सुश्री सुनीति के निर्देशन में चलाए जा रहे अभियान के तहत मुखबिर की सूचना पर पछैयाँ बस्ती में मयफोर्स छापा मार कर उपनिरीक्षक नीरज त्रिपाठी ने नाजायज़ शराब की भट्टी चलाते हुए अभियुक्त विनोद बावरिया पुत्र शंकर लाल को गिरफ़्तार कर उसके घर से तीस लीटर बनी मिलावटी अवैधानिक शराब, दो किलो यूरिया, शराब बनाने के उपकरण बरामद किए,गिरफ्तार अभियुक्त को आबकारी अधिनियम के तहत जेल भेजा गया