अवैध तमंचा व कारतूस सहित एक गिरफ्तार

औरैया(अमर स्तम्भ)।  पुलिस अधीक्षक सुश्री सुनीति के निर्देशन में चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना बेला पुलिस ने एक युवक को अवैध तमंचा व कारतूस सहित एक युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया, बेला थानाध्यक्ष ब्रजेश कुमार भार्गव ने बताया कि विगत दिवस सहार चौकी इंचार्ज दिनेश शंकर चतुर्वेदी पुलिस अधीक्षक सुश्री सुनीति के निर्देशन में अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत क्षेत्र गश्त पर थे अभी  उन्होंने मुखबिर की सूचना पर ग्राम बंसई के निकट से सतेंद्र पुत्र रामऔतार निवासी बंसई को तीन सौ पंद्रह बोर के अवैध तमंचे व दो कारतूस के साथ गिरफ्तार किया,जिसे शस्त्र अधिनियम के तहत जेल भेजा गया।


 फ़ोटो: गिरफ्तार अभियुक्त