बालिकाओं व महिलाओं की सुरक्षा को जनपद भर में चला एन्टी रोमियो अभियान

 ■ पुलिस अधीक्षक सुश्री सुनीति ने जनपद के सभी थानों को महिला सुरक्षा के प्रति अलर्ट किया
      
औरैया। देश व प्रदेश में बालिकाओं व महिलाओं के साथ हुई घटनाओं के मद्देनजर  पुलिस अधीक्षक औरैया सुश्री सुनीति के निर्देशन में एन टी रोमियों  के तहत पूरे जनपद में सघन अभियान चलाया गया। इस अभियान के तहत थाना कोतवाली औरैया में एण्टी रोमियों टीम प्रभारी ने मय टीम  नगर पालिका इ0का0 औरैया व पार्को में भ्रमण किया,इस दौरान आवारागर्दी कर रहे लड़कों से व आस—पास घूम रहे संदिग्ध व्यक्तियों से कड़ी पूंछताछ कर सख्त हिदायत दी गई, थाना सहायल में एन्टी रोमियों  प्रभारी द्वारा मय टीम आदर्श वाल विकास इ0का0 पुर्वा तिज्जा व पार्को में भ्रमण किया गया, इस दौरान आवारागर्दी कर रहे लड़को से व आस—पास घूम रहे संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ कर हिदायत दी गई,इसी तरह थानाध्यक्ष बेला ब्रजेश कुमार भार्गव ने बताया कि पुलिस अधीक्षक औरैया सुश्री सुनीति के निर्देशन में थाना बेला क्षेत्र में एन्टी रोमियों प्रभारी उपनिरीक्षक प्रशांत सिंह  टीम मेम्बर आरक्षी मो. इरफ़ान,महिला आरक्षी वन्दना, सलोनी,शोभा,पिंकी,ममता द्वारा नवयुग शिक्षा संस्थान इ0का0 मल्हौसी व नारायन इ0का0 मल्हौसी में भ्रमण किया गया, दौरान आवारागर्दी कर रहे लड़को से व आस—पास घूम रहे संदिग्ध व्यक्तियों से पूंछताछ कर सख्त हिदायत दी गई, थाना अछल्दा में एन्टी रोमियों टीम प्रभारी द्वारा मय टीम  पुत्तीलाल इ0का0 व आदर्श इ0का0 कस्बा अछल्दा में भ्रमण किया दौरान आवारागर्दी कर रहे लड़को से व आस—पास घूम रहे संदिग्ध व्यक्तियों को चेतावनी दी गई,इसी क्रम में थाना ऐरवाकटरा में एन्टी रोमियों टीम प्रभारी मय टीम द्वारा लोहिया इ0का0 व गांधी इ0का0 कस्बा ऐरवाकटरा व पार्को में भ्रमण कर आवारागर्दी करने वाले युवाओं को चेतावनी देकर खदेड़ा गया।फ़ोटो: महिला व बालिका सुरक्षा के सम्बंध में छात्राओं व युवाओं से बात करते एन टी रोमियों प्रभारी प्रशांत सिंह व महिला आरक्षी टीम