बम्बा की सफाई होने के बाद सड़कों पर गंदगी
बिधूना(अमर स्तम्भ)। तहसील के अंतर्गत बेला कस्बा में ग्राम शिवरा से कटैया पुल तक बम्बे की सफाई के बाद सड़कों पर गंदगी फैली पूरी सड़क पर पतार का अंबार लगा हुआ है जिससे बसों को निकलने में दिक्कत का सामना करना पड़ता है सामने से पास होने बाली गाड़ियों को जगह नही मिल पाती जिस वजह से कोई भी बड़ा हादसा होने की वजह बन सकता है। लेकिन सरकार के मंसूबो पर ठेकेदार केबल खाना पूर्ती कर अपना उल्लू सीधा करने में लगे हुए है उन्हें किसी के जान माल की परवाह नही है सरकार से आम जनता ने मांग की है सड़कों पर फैली गंदगी का तुरंत निस्तारण किया जाएँ जिससे आम जनता को सड़क पर सुविद्या मिल सके,और हादसें से भी बचा जा सके।