■ पुलिस ने कड़ी सुरक्षा में जेल भेजा आरोपी को
■ पुलिस अधीक्षक सुश्री सुनीति के निर्देशन में गठित टीम को मिली सफलता
औरैया(अमर स्तंम्भ)। विगत 12/13 की रात थाना क्षेत्र के एक ग्राम से अपह्रत किशोरी का आरोपी थाना बेला पुलिस द्वारा बिछाये गए जाल में फंस गया,पुलिस ने किशोरी के अपहरण के आरोपी ट्रक चालक को गिरफ्तार कर कड़ी सुरक्षा में जेल भेज दिया। विगत 12/13 की रात थाना क्षेत्र के एक ग्राम से सिरयावां का ट्रक चालक सुमित गुप्ता पुत्र बाल गोविंद एक किशोरी का अपहरण कर ले गया,जिसकी अगले दिन पिता द्वारा दर्ज कराई गई रपट के आधार पर पुलिस अधीक्षक सुश्री सुनीति के निर्देशन में बेला थानाध्यक्ष ब्रजेश कुमार भार्गव द्वारा गठित टीम लीडर उपनिरीक्षक प्रशांत सिंह,आरक्षी मो.इरफान,महिला आरक्षी पिंकी यादव ने सर्विलांस की मदद से कड़ी मशक्कत के साथ आरोपी व अपह्रत किशोरी का पीछा करते हुए विगत दिवस किशोरी को बरामद कर लिया था,किंतु आरोपी मौके से सरक गया था,किशोरी को अभिरक्षा में लेने के बाद पुलिस ने ऐसा जाल बनाया कि आरोपी अपह्रत किशोरी से मिलने छःहरी पुलिया पर आया तभी वहां सुनियोजित ढंग से पहले से मौजूद उपनिरीक्षक प्रशांत सिंह,आरक्षी मो.इरफान,पिंकी यादव ने उसे दबोच कर कड़ी सुरक्षा में जेल भेज दिया।
फ़ोटो: गिरफ्तार आरोपी के साथ पुलिस