बेला थाना पुलिस ने चौबीस घंटे में बरामद की अपह्रत किशोरी
पुलिस अधीक्षक सुश्री सुनीति के निर्देशन में गठित टीम ने कड़ी मेहनत कर हासिल की सफलता

 

■ पुलिस की घेरा बंदी से घबराकर आरोपी छोड़ भागा अपह्रत किशोरी को


औरैया(अमर स्तम्भ)। थाना बेला क्षेत्र के एक गांव से अपह्रत किशोरी को पुलिस ने साहसिक कार्यवाही करते हुए घटना के चौबीस घंटे में सकुशल बरामद कर लिया, बेला थानाध्यक्ष ब्रजेश कुमार भार्गव ने बताया कि थाना क्षेत्र के एक ग्रामवासी नाबालिग़ 14 वर्षीय किशोरी का विगत 12/13.12.19 की रात आरोपी ट्रक ड्राइवर सुमित गुप्ता पुत्र नामालूम निवासी सिरयावां अपहरण कर ले गया था,इस मामले की किशोरी के पिता ने रपट दर्ज कराई थी,मामले की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक सुश्री सुनीति के निर्देश पर  गठित टीम प्रभारी उपनिरीक्षक प्रशांत सिंह,आरक्षी मो.इरफान,पिंकी ने सर्विलांस की मदद से आरोपियों का पीछा किया,इस दौरान पुलिस टीम ने जान जोखिम में डालकर लगातार ताबड़तोड़ छापे मारे,इसके बाद आरोपी स्थान व वाहन बदलता हुआ अपह्रत किशोरी को किसी दूसरे ठिकाने पर पंहुचाने के लिए बेला होकर बिधूना जा रहा था तभी पुलिस ने कैथावा मोड़ से किशोरी को सकुशल बरामद कर लिया,जब कि आरोपी पुलिस की घेराबंदी से घबराकर खिसक गया, इस संबंध में थानाध्यक्ष ब्रजेश कुमार ने बताया कि पुलिस टीम आरोपी तक पंहुच गई है,कल तक उसे गिरफ्तार कर सलाखों के भीतर भेज दिया जाएगा।