समय है अब गर्भ में लिंग की जांच करा लो
बेटा है तो जन्म दो बेटी को मार दो
जब कोई कानून बेटी की रक्षा का नहीं उसको जन्म देने से पहले ही मार दो
अच्छा है उसका मुंह ना देखो अच्छा है उससे मोह ना हो।
ये देश अब उसके लिए सुरक्षित नहीं अच्छा है उसको खत्म करना।
यहां तो सरकार को हिंदुत्व से प्रेम है बेटी की चिंता किसे है।
प्रधान मंत्री की बेटी नहीं
मंत्रियों की बेटियां सुरक्षित हैं।
बेटी तो आम इंसान की बेआवरू हो रही हैं।।
जन्म ना देना मां मुझको अब ये गर्भ से आती है आवाज़ और सिसक मैं जाती हूं।
समझ भी जाती हूं जरूर बेटी ही होगी।
यदि आज तुझे बेटी मैंने कोख में मार दिया।
लोग कहेंगे बेटी के कारण गर्भपात करा दिया ।
सच तो ये है कल तेरी हत्या हो बलात्कार हो आज तेरा मैं गला काट दूं।
आज तो बस तेरी जान जायगी और मेरा ज़मीर यदि जन्म दिया तो पूरा परिवार मरेगा।
यही सोचकर मैं गर्भपात करा रही जो सजा होगी मैं काट लुंगी।
पर हां आबरू तो तेरी मैं बचा लुंगी।
कॉर्ट में कोई डेट ना होगी, मैं अपना गुनाह जो कुबूल करूंगी।
आओ सभी मां मिलकर ये फैसला करें पहले पति के लिए ज़ोहर किया था ।
आज हम बेटियों के लिए ज़ोहर करें, लज्जा बेटी का गहना आओ उसे बचा लें।
भारत सरकार को समर्पित कुछ शब्द
डॉ गरिमा भारती 'लेेेखक'