भारतीय जीवन बीमा निगम में ससम्मान निवेश के लिए आपका व सहयोग के लिए श्रद्धेय विभागीय बीमा अधिकारियों का शत-शत आभार

अमर स्तम्भ ब्यूरो। आपके व्यवसायिक सहयोग व गुरुतर स्नेह ने भारत के दिल को फिर से जीता LIC ने नवम्बर 2019 में LIC का मार्केट शेयर  84% तक पहुंच गया  है। अर्थात देश भर के 100 बीमा लेने वालों में से 84 प्रबुद्धजनों ने अपना भरोसा पुनः LIC पर व्यक्त किया। शेष 14 लोगों ने बची हुई 24 प्राइवेट जीवन बीमा कम्पनी को चुना। यह उपलब्धि आप सबके भारतीय जीवन बीमा निगम में व्यक्त किये गए अटूट विश्वास का फल है!जय हो आपकी!जय हो भारतीय जीवन बीमा निगम की,आपके द्वारा विश्वास बढ़ाने के कारण LIC से जुड़े हर व्यक्ति की जिम्मेदारी और भी ज्यादा बढ़ गयी है, Lician के नाते हम आपको और सर्वश्रेष्ठ सेवा देने का वादा दोहराते हैं, साथ ही पुनः याद दिलाना चाहेंगे कि LIC के शानदार और बेहद आकर्षक एवं  लाभदायक प्लान अभी लेकर अपने  परिवार की आर्थिक नींव को सुदृढ कर अपनी समझदारी भरी जिम्मेदारी का निर्वहन करें।


आपकी सेवा को समर्पित हमारी आकर्षक योजनाएं...


◆जीवन आनन्द-जिंदगी के साथ भी जिंदगी के बाद भी
◆जीवन लाभ-प्रीमियम कम लाभ ज्यादा
◆जीवन लक्ष्य-आपके लक्ष्यों को करे पूरा
◆जीवन उमंग-आपके प्रियो के लिए यादगार उपहार
◆आधार स्तम्भ-सबसे सरल एवं सस्ती योजना
◆आधार शिला-महिलाओं हेतु आदर्श योजना
◆जीवन शांति-मन की शांति आजीवन पेंशन
और भी कई योजनाएं उपलब्ध
जल्दी करें विशेष लाभ के लिए 20 दिसम्बर के पूर्व पॉलिसी लेकर समझदारी का परिचय दें:आपके सुखमय भविष्य की शाश्वत शुभकामनाओं के साथ आपकी सेवा को तत्पर नए पुराने किसी प्रकार के बीमा सम्बन्धित सहयोग,सलाह,निवेश के लिए संपर्क करें-


भारतीय जीवन बीमा निगम सलाहकार/पत्रकार घनश्याम सिंह,
शुभम बाबू
निवास-बेला(औरैया)उप्र
मो.9760427199,6396900408,8273606868
व्हॉट्स एप.8445884199


LIC हर  पल हर कदम आपके साथ
LIC का साथ-तो चिंता की क्या बात