औरैया(अमरस्तम्भ)। जिलाधिकारी अभिषेक सिंह मीणा ने अपने शीत कालीन भ्रमण कार्यक्रम के तहत अधीनस्थ अधिकारियों के साथ सहार ब्लाक के सौंथरा गांव के प्राथमिक विद्यालय में चौपाल लगाकर जन समस्याओं को सुनकर उनके निराकरण हेतु सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिये। चौपाल के दौरान ग्रामीणों द्वारा शौचालय निर्माण की शिकायत की गई। ग्रामीणों ने बताया कि गांव में 68 शौचालयों का निर्माण प्रधान द्वारा खुद कराया गया है। जिस पर जिलाधिकारी ने प्रधान पंकज कठेरिया को नोटिस जारी करने के आदेश डीपीआरओ को दिए, चौपाल के दौरान डीडी कृषि ने बताया कि गांव के 15 किसानों को केसीसी कार्ड दिया गया है। वही क्रेडिट कार्ड के बारे में ग्रामीणों से पूंछा तो ग्रामीणों ने बताया कि बैंक कर्मचारी 10% कमीशन मांगते हैं। डीएम ने कहा कि लिखित शिकायत दो कार्यवाही करेंगे, पंचायत में विधवा व वृद्ध लोगो से पेंशन के बारे में पूछा तो ग्रामीणों ने बताया कि पात्र होने के बावजूद भी पेंशन नही मिल रही है तो सभी पात्रों के नाम नोट किये और सुनवाई का आश्वासन दिया, उन्होंने समाज कल्याण अधिकारी को निर्देश दिए कि जल्द ही पेंशन स्वीकृति कराएं। जिलाधिकारी ने कहा कि जो किसान सम्मान निधि योजना से छूटे हैं उनसे सभी जरूरी कागजात लेकर उन्हें योजना का लाभ दिया जाए। जो किसान अपना केसीसी कार्ड बनवाना चाहते हैं वह कृषि विभाग से संपर्क करें।चौपाल के दौरान डीएसओ ने बताया कि गांव में 288 पात्र गृहस्थी एवं 135 अंतोदय राशन कार्ड धारक है। जिसमें 150 लाभार्थी और जोड़े जा सकते हैं। जिलाधिकारी ने सचिव को निर्देश दिये कि छूटे हुये अन्य पात्र लाभार्थियों की सूची पूर्ति विभाग को भेजें और उन्हें राशन उपलब्ध कराएं, समाज कल्याण अधिकारी श्री भगवान ने बताया कि 66 लाभार्थी वृद्धा पेंशन 25 निराश्रित महिलाएं, 19 दिव्यांग के लाभार्थियों को पेंशन दी जा रही है।जिलाधिकारी ने सचिव को निर्देश दिये गांव में छूटे पात्र लाभार्थियों की सूची बनाकर समाज कल्याण विभाग को उपलब्धि करायी जाऐ, जिलाधिकारी ने गांव के चार अति कुपोषित बच्चों की देखरेख एवं पोषाहार उपलब्ध कराने के निर्देश आंगनवाडी कार्यकत्री को दिए। एवं कहा कि समय-समय पर सभी अति कुपोषित बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण भी कराया जाए, चौपाल के दौरान उमेदपुर ग्राम के लोगों ने जिलाधिकारी से चकरोड एवं खाद के गड्ढे पर कब्जे को लेकर शिकायत की इस पर जिलाधिकारी ने तहसीलदार को प्रकरण की जांच कर उचित कार्रवाई करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने बीएसए को स्कूल में हुए कायाकल्प में हुये कार्य के सत्यापन करने के भी निर्देश दिए।
चौपाल के बाद जिलाधिकारी ने सुलखान सिंह, रामगोविंद, गंगा श्री चंद्रभान सिंह, प्रेमवती, रामदेवी, रोहित, सुभाष और अमन को जरूरतमंद ग्रामीणों को कंबल वितरित किए।
मौके पर मुख्य विकास अधिकारी बृज किशोर पाठक सहित सभी जिला स्तरीय सभी अधिकारी उपस्थित रहे।
उपस्थित जनता
चौपाल को संबोधित करते डीएम