छिबरामऊ में भीषण विस्फोट से तीन मंजिला मकान धराशाई, छह लोग गम्भीर घायल

कन्नौज(अमर स्तम्भ)। छिबरामऊ स्थित आवास विकास कॉलोनी में कृषि उत्पादन मंडी समिति के मंडी निरीक्षक सुरेश सिंह चौहान का घर है। वह रविवार को किसी काम से बाहर गए थे। दोपहर करीब ढाई बजे उनके घर में हुए भीषण धमाके में उनकी पत्नी आरती, पुत्री आकांक्षा, पुत्र अंकुर व पुत्रवधू सोनम सहित किराएदार रामकुमार की पत्नी आशा व पुत्री आस्था गंभीर रूप से जल गए। अस्पताल में इमरजेंसी ड्यूटी पर तैनात डॉ. डीएस मिश्रा के अनुसार सुरेश सिंह की पत्नी आरती 60 प्रतिशत और शेष सभी लगभग 90 प्रतिशत जले हैं, सूचना मिलते ही पुलिस बल सहित कोतवाल शैलेंद्र कुमार मिश्रा सीओ शिव कुमार थापा व एसडीएम गौरव शुक्ला मौके पर पहुंच गए। घर के अंदर लगी आग बुझाने के लिए फायर बिग्रेड की गाड़ी मंगाई गई। इस दौरान हादसा देखने वालों की भीड़ उमड़ पड़ी। उन्हें दूर हटाने के लिए पुलिस को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। सीओ ने बताया कि घटना की जानकारी उच्चाधिकारियों को दे दी गई है। जांच के बाद ही पता चलेगा कि विस्फोट कैसे हुआ। देर शाम जिलाधिकारी रविंद्र कुमार तथा पुलिस अधीक्षक अमरेंद्र प्रताप सिंह ने भी घटनास्थल का निरीक्षण किया। इसी दौरान कन्नौज से आई फॉरेंसिक टीम ने घर के अंदर जाकर जांच पड़ताल शुरू की।