बच्चों को डीएम राकेश कुमार सिंह ने दवा पिलाकर की शुरुआत
जनपद के अकबरपुर व संदलपुर में चलेगा अभियान, करीब 1640 बच्चों, 372 गर्भवती के लिए लक्ष्य तय
कानपुर देहात(अमर स्तम्भ)। सोमवार को ब्लॉक अकबरपुर के गांव बारा मोहल्ला तलैया पर टीकाकरण के दौरान जिला अधिकारी राकेश कुमार सिंह ने दवा की खुराक पिलाकर सघन मिशन इंद्रधनुष अभियान का शुभारंभ किया। सीएमओ डॉ हीरा सिंह ने कहा कि नवजात शिशुओं और बच्चों में होने वाली जानलेवा बीमारियों जैसे पोलियो, खसरा-रूबेला, रोटा वायरस, टिटनेस-डिप्थीरिया, काली खांसी आदि से बचाने के लिए बच्चों का संपूर्ण टीकाकरण कराकर उन्हें जानलेवा बीमारियों से सुरक्षित करना हर माता-पिता का पहला कर्तव्य है। टीकाकरण से बच्चे सुरक्षित रहेंगे और बीमारियों पर होने वाले खर्च से भी बचेंगे। सीएमओ ने लोगों से अपील की है कि आप लोग अपने बच्चों का टीकाकरण अवश्य करायें जिससे बच्चे होने वाली जानलेवा बीमारियों से बचे रहेंगे, उन्होंने बताया की सघन मिशन इंद्रधनुष अभियान में ऐसे क्षेत्रों को लक्षित किया गया है जहां टीकाकरण कम हुआ है। जनपद के दो ब्लॉक अकबरपुर और संदलपुर में टीकाकरण लक्ष्य के अनुरूप कम रहने की वजह से इन जगहों पर टीकाकरण अभियान चलाकर लक्ष्य को पूरा करने का भरसक प्रयास किया जायेगा, जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ महेंद्र जतारया ने बताया कि भारत सरकार की ओर से इस अभियान के तहत टीकाकरण की कवरेज को बढ़ाकर 90 फीसदी तक पहुंचाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। अभियान में टीकाकरण न होने वाले या फिर आंशिक टीकाकरण वाले बच्चों के अलावा गर्भवती महिलाओं को अभियान के तहत बीसीजी, हेपेटाइटिस बी, डीपीटी, पोलियो, पेंटा, एमआर (मीजल्स-रूबेला), रोटा वायरस, पीसीवी (न्यूमोकोकल कन्जूकेट वैक्सीन) और टीडी (टिटनेस-डिप्थीरिया) के टीके लगाए जाएंगे। डॉ महेंद्र जतारया ने बताया कि अभियान के दौरान 273 टीकाकरण सत्रों को प्लान किया गया जिसमें लगभग 1640 बच्चों और 372 गर्भवती महिलाओं को प्रतिरक्षित कर शासन द्वारा दिए गए लक्ष्य को पूरा करने का प्रयास किया जायेगा, इसके अलावा अभियान में ईट भट्ठों और निर्माण साइटों पर रहने वाले परिवारों के टीकाकरण पर जोर दिया जाएगा। इन दोनों स्थानों पर रहने वाले परिवार एक से दूसरे स्थान पर शिफ्ट होते रहते हैं, इसलिए सामान्य अभियान के दौरान इनके छूट जाने की आशंका बनी रहती है।
इस मौके पर प्रभारी चिकित्सा अधिकारी , बीपीएम, बीसीपीएम व अन्य लोग मौजूद रहे।