डेंगू के चलते अनवर ताज मशहूर कव्वाल की हुई मौत

चौबेपुर कस्बा के अंतर्गत हक़ीमनगर मशहूर कव्वाल अनवर ताज, डेंगू के चलते एक महीने से बीमार चल रहे थे


कानपुर। पनकी स्थित महाबीर हॉस्पिटल में परिजनों ने भर्ती कराया था, 12 दिन महाबीर हॉस्पिटल में भर्ती करवाया जब फायदा नही मिला तब मेड़ी हेल्फ़ में देवकी टाकीज के समीप काका देव में परिजनों ने भर्ती कराया, मेड़ी हेल्फ़ के डॉक्टरों ने लखनऊ रिफर किया, मेडिशन हॉस्पिटल रिंग रोड फैजाबाद रोड लगभग 10 दिन आई सी यू में रहे मशहूर कव्वाल अनवर ताज, लखनऊ से फिर वापस कानपुर लाये थे परिजन पनकी महाबीर हॉस्पिटल आई सी यू 8 दिन भर्ती कराया


अनवर ताज मशहूर कव्वाल के 5 पुत्र 3 बेटी 
2 लड़को की शादी
2 पुत्रियों की शादी हुई
3 लड़के अविवाहित व एक पुत्री की शादी नही हुई।
अनवर ताज मशहूर कव्वाल की पत्नी रहीशा बेगम,व उनके पुत्रो ने बताया कि डेंगू से बीमार लगभग एक महीने से इलाज चल रहा था इलाज के दौरान ही हुई मौत, जैसे ही चौबेपुर क्षेत्र में मशहूर कव्ववाल की मौत सुनी वैसे क्षेत्र के आम जनमानस में शोक की लहर दौड़ उठी, चौबेपुर कस्बा के मशहूर कव्वाल अनवर ताज चौबेपुर ही नही बल्कि पूरे भारत मे मशहूर कव्वाल के रूप में पहचाने जाते थे, डेंगू  के चलते आज कानपुर पनकी स्थित महावीर हॉस्पिटल में निधन हुआ, अनवर ताज कव्वाल मशहूर गायक होने से सभी समुदाय के लोगो के प्रिय रहे, अनवर ताज कव्वाल की  उम्र60वर्ष  थी, डेंगू  के  प्रकोप के चलते इंतकाल हो गया अनवर ताज ने कव्वाली के क्षेत्र में अपना नाम रोशन किया चौबेपुर क्षेत्र व कस्बा के नागरिकों में शोक की लहर है।