मशहूर कव्वाल अनवर ताज के जनाजे में उमड़ा जन सैलाब
कानपुुर। आज चौबेपुर कस्बा में मशहूर कव्वाल के जनाजे में क्षेत्रीय जनता की नम हुई आंखे और जनाजे में हजारों की तादात में क्षेत्रीय लोग हुये शामिल, मशहूर कव्वाल अनवर ताज का जनाजा उनके निज निवास हकीम नगर से उठी और कस्बा के जामा मस्जिद लेकर पहुँचे और मस्जिद में जनाजे की नमाज पढ़ कर पुनः हकीम नगर जनाजे को लाया गया। जहां मशहूर कव्वाल अनवर ताज के जनाजे के साथ लाया गया और हकीम नगर स्थित कब्रिस्तान में दफनाया गया, मशहूर कव्वाल अनवर ताज सर्व प्रथम कव्वाली भोपाल से शुरुवात की थी और फिर कव्वाली में कई प्रदेशों में अपनी गायकी की वजह से अपनी शानदार छबि बनाई, और फ़िल्म इंडस्ट्री में कुछ गाने को मौका मिला था,फिर उसके बाद मशहूर कव्वाल अनवर ताज के स्वर में कुछ तक्लीप होने से फ़िल्म जगत में अपनी जगह नही बना पाये
चौबेपुर कस्बा के मशहूर कव्वाल अनवर ताज चौबेपुर ही नही बल्कि पूरे भारत मे मशहूर कव्वाल के रूप में पहचाने जाते थे
डेंगू की घातक बीमारी के चलते कल दोपहर 3 बजे कानपुर पनकी स्थित महावीर हॉस्पिटल में निधन हुआ, अनवर ताज कव्वाल मशहूर गायक होने से सभी समुदाय के लोगो के प्रिय रहे, अनवर ताज कव्वाल की उम्र 60 वर्ष थी डेंगू के प्रकोप के चलते इंतकाल हो गया अनवर ताज ने कव्वाली के क्षेत्र में अपना नाम रोशन किया चौबेपुर क्षेत्र व कस्बा के नागरिकों में शोक की लहर है, मशहूर कव्वाल अनवर ताज के जनाजे में दूर दराज से लोग शामिल हुये मुख्य रूप से चौबेपुर क्षेत्र की जनता व चौबेपुर, थानाध्यक्ष राकेश कुमार मौर्या, एस आई राकेश कुमार, एस आई अजहर इशरत आदि पुलिस बल मौजूद रही, मोहम्मद अहमद, अजमेरी अहमद, चांद बाबू , फहीम कुरैशी, सपा नेता श्याम सुंदर युवा बीडी सी अखिलेश तिवारी, पूर्व जिला पंचायत सुरेंद्र बाबा, पूर्व प्रधान मुन्ना अजहर, राजू त्रिपाठी, कल्लू यादव, सुरेंद्र सिंह, आदि काफी तादात में लोग शामिल हुये।