दिबियापुर पुलिस ने दबोचे छात्रा के दो अपहकर्ता व बरामद की घटना में प्रयुक्त ओमिनी

■ मामले के अनावरण को गठित टीम ने आरोपियों को मात्र सात घंटे दबोचा ऐरवा कटरा से
■ जनपद वासी बोले शाबास पुलिस अधीक्षक सुश्री सुनीति व दिबियापुर पुलिस
■ बहन बेटियां सतर्क रहें और आसामाजिक तत्वों से बहादुरी से मुकाबला करें-सुश्री सुनीति पुलिस अधीक्षक


 कानपुर(अमर स्तम्भ)। गत दिवस जनपद औरैया के दिबियापुर कस्बा स्थित एक विद्यालय से पढ़कर वापस घर जा रही नाबालिग़ छात्रा के सनसनीखेज अपहरण को लेकर सक्रिय हुई पुलिस टीम ने दोनों अपहर्ताओं को घटना में प्रयुक्त ओमिनी वेन समेत गिरफ्तार कर लिया, विगत दिवस जनपद औरैया के दिबियापुर कस्बा स्थित एक विद्यालय से पढ़कर बहिन संग वापस जा रही निकटवर्ती ग्राम की नाबालिग़ छात्रा का ओमिनी सवार युवकों ने अपहरण कर लिया था जिसकी सूचना अपहृत की बहन ने परिजनों को दी,जिस पर दहशतजदा परिजनों ने पुलिस को सूचना दी,इस पर दिबियापुर थानाध्यक्ष विनोद कुमार शुक्ल ने पुलिस अधीक्षक सुश्री सुनीति को अवगत कराया,सूचना मिलते ही सुश्री सुनीति ने जनपद के सभी थानों को सतर्क कर सीमाएं सील करा दीं,व स्वयं भारी पुलिस बल के साथ दिबियापुर पंहुचकर सघन तलाश शुरू करा दी जिससे घबरा कर आरोपी  अपहरण में प्रयुक्त ओमिनी से  कहीं भागने की कोशिस करने लगे, तभी वारदात के अनावरण में लगे दिबियापुर थानाध्यक्ष विनोद कुमार शुक्ला, उपनिरीक्षक जितेंद्र कुमार,आरक्षी जितेंद्र कुमार, शिरोमणि भदौरिया,पवन चौहान,नीरज चौहान व सर्विलांस सेल के मनीष कुमार ने पुलिस अधीक्षक सुश्री सुनीति के निर्देशन में कड़ी मेहनत करते हुए आरोपी धर्मेंद्र कुमार उर्फ छोटू पुत्र रामप्रकाश व उसके साथी राशिद पुत्र आजाद निवासीगण ग्राम उमरी थाना दिबियापुर को घटना में प्रयुक्त ओमिनी वैन सहित ऐरवा कटरा से गिरफ्तार कर लिया,इधर जैसे ही आरोपियों को गिरफ्तार करने की सूचना परिजनों व संभ्रांतजनों को मिली उन्होंने पुलिस अधीक्षक व दिबियापुर थानाध्यक्ष विनोद कुमार शुक्ला व उनकी टीम के साहसिक कार्य की सराहना करते हुए शाबाशी दी,इस संबंध में घटना के अनावरण की घोषणा करते हुए पुलिस अधीक्षक सुश्री सुनीति ने बताया कि दोनों आरोपी  छात्रा का अपहरण कर शादी हेतु दिल्ली ले जा रहे थे,उन्होंने बताया कि घटना को अंजाम देने पर दोनों आरोपियों के विरुद्ध दिबियापुर थाने में पंजीकृत कराये गये मुकदमें के आधार पर उन्हें जेल भेजा गया है,इस मौके पर पुलिस अधीक्षक सुश्री सुनीति ने कहा कि बहन बेटियां स्कूल,बाजार आते जाते सजग रहें,सहेलियों के समूह के साथ चलें, किसी अनजान या अपराधी प्रवत्ति के व्यक्ति से लिफ्ट न लें,किसी प्रकार के खतरे की स्थित में आसामाजिक तत्वों से बहादुरी से मुकाबला करें तथा जनसमुदाय व पुलिस की मदद लें।


छात्रा के अपहरण के आरोपी व बरामद वैन के साथ गिरफ्तार करने वाली टीम


जानकारी देतीं पुलिस अधीक्षक