कानपुर(अमर स्तम्भ)। महाराजपुर के सुनैहला गाँव मे नवनिर्मित चौकी भवन का एसएसपी अनन्त देव ने किया उद्घाटन इसके बाद एसएसपी ने फीता काट कर नवनिर्मित भवन का विधिवत उदघाटन करने के साथ ही दीवार पर लगे शिलालेख का अनावरण किया, इस मौके पर पहुचे एसएसपी का एसपी ग्रामीण और सीओ सदर ने बुके देकर किया स्वागत साथ मे ही अरविन्द कुमार महाराजपुर विधानसभा फुफुवार ग्राम पंचायत से प्रधान पद के उमीदवार व उनके साथ राहुल सिंह, पुनीत कुशवाह ने कानपुर एसएसपी को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया
इस मौके पर कानपुर एसएसपी ने क्या बोला
एसएसपी अनन्त देव ने कहा कि आसपास के आठ गांवों की सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने में इस चौकी की वजह से मदद मिलेगी, साथ ही उन्होंने ग्राम बम्बुरीहा प्रधान प्रत्याशी अरविन्द कुमार ग्राम प्रधान सुनहैला सरसौल से जिलापंचायत सदस्य प्रत्याशी राहुल सिंह और आसपास के गणमान्य नागरिकों जिन्होंने चौकी निर्माण में योगदान दिया सभी को धन्यवाद दिया। इसके बाद कानपुर एसएसपी, एसपी ग्रामीण और साथ मे सीओ सदर ने सुनैहला चौकी मे किया वृक्षारोपण पत्रकारों के सवालों पर क्या बोले एसएसपी कानपुर, पत्रकारों के सवालों पर हालही मे हुई बेहद दर्दनाक वारदातों जिसमे डॉ.प्रियंका रेड्डी व उन्नाव मे हुई घटना पर एसएसपी कानपुर बोले की अपराधियों पर शीघ्र ही कार्यवाही की जा रही है और अपराधियों को कठोर से कठोर सजा मिलेगी और कहा की आम जनता के लिए पुलिस प्रशासन हमेशा उनके साथ है, इस मौके पर कप्तान के साथ एसपी ग्रामीण प्रधुम्न सिंह,सीओ सदर बीबी मूर्ति एसओ महराजपुर मुकेश सोलंकी के अलावा चौकी प्रभारी सुनहैला योगेश सिंह ,एस आई मनोज कुमार सहित थाने और चौकी का स्टाफ और महाराजपुर मीडिया प्रभारी संजय सिंह आदिक्षेत्रीय लोग मौजूद रहे।