परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है, दीपक अपने ननिहाल में रहता था
कानपुर(अमर स्तम्भ)। सचेंडी थाना क्षेत्र के गांव उदयपुर का मामला है, सचेंडी थाना क्षेत्र के गांव उदयपुर से पिछले 19 नवंबर दोपहर 3 बजे से है लापता लड़के का नाम दीपक शुक्ला है जो अपने नाना नानी के यहां बचपन से रहता था नानी और मामा का मानना है के पिछले 19 तारीख को दीपक अपने नानी के घर उदयपुर से 19 नवंबर को सीढ़ी इटारा बाजार घड़ी लेने के लिए गया था लेकिन 19 तारीख से दोपहर 3:00 बजे से वह इटारा बाजार से वापस नहीं आया लड़के के मामा ने सचेंडी थाने में इसकी सूचना दी लेकिन लड़के के मामा का मानना है कि पुलिस इसमें कोई कार्रवाई नहीं कर रही और जब भी वह सचेंडी पुलिस के पास जाते हैं तो सचेंडी पुलिस कोई भी जवाब देने से बचती हैं लड़के के नानी और मामा का बुरा हाल है लड़का बचपन से नाना नानी के यहाँ रहा है।