चौबेपुर(अमर स्तम्भ)। ग्राम पंचायत पचोर में पंडित दीन दयाल उपाध्याय पशु आरोग्य मेला शिविर का आयोजन किया गया, शिविर का उद्घाटन पंडित दीन दयाल उपाध्याय की प्रतिमा पर माल्यर्पण वN
दीप प्रवज्जलन एवं गौ पूजन कर माननीय ग्राम प्रधान पचोर पीयूष मिश्रा के कर कमलों के द्वारा किया गया,शिविर में 750 पशुवों को निशुल्क उपचार एवं औषधि बितरण किया गया, बिभिन्न पशुओं रोग बाँझपन, गर्भ परीक्षण कृतिम गर्भाधान एवँ क्रमनाशक दवा पान आदि, निःशुल्क कराया गया।शिविर में गोष्ठी का आयोजन भी किया गया, जिसमें गोकुल मिशन वर्गीकृत बीर्य एवं अतिरिक्त चारा विकास योजना के बारे में बिस्तृत चर्चा की गयी।पंडित गोविन्द कुमार यादव, पशु चिकित्सा अधिकारी चौबेपुर , एवं डॉक्टर अरुण कुमार कटियार पशु चिकित्सा अधिकारी इटरा ने बिभिन्न पशु रोगों एवम प्रबंधन के बारे में पशु पालन को बताया, शिविर में श्री डी 0के मिश्रा अनिल सिंह चौहान , बीरेंद्र कटियार, देवदत्त , मनोज कुमार, रोमी शुक्ला, रुचि दुवेदी, मनीष कुमार,पशु धन प्रसार अधिकारी एवं श्री दिनेश सिंह , बेट0 फार्मसिस्ट आदि मौजूद रहे।
ग्राम पंचायत पचोर में पंडित दीन दयाल उपाध्याय पशु आरोग्य मेला शिविर का आयोजन किया गया