■ पुलिस अधीक्षक सुश्री सुनीति के कुशल मार्गदर्शन में जनपद पुलिस को मिला कामयाबी का ताज
■ हमें विभागीय कर्मचारियों की कर्तव्य निष्ठा पर गौरव की अनुभूति हो रही-सुश्री सुनीति पुलिस अधीक्षक
कानपुर(अमर स्तम्भ)। मुख्यमंत्री के शिकायती पोर्टल से सम्बद्ध औरैया जिले की जनता की आई.जी.आर.एस
की जन शिकायतों के वरीयता से निस्तारित किये जाने पर औरैया जिले ने लगातार चौथी बार प्रथम होने का परचम लहराया है।।जन शिकायतों के निस्तारण को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए पुलिस अधीक्षक महोदया औरैया सुश्री सुनीति द्वारा अपर पुलिस अधीक्षक औरैया, समस्त क्षेत्राधिकारी, थाना प्रभारी, चौकी प्रभारी व कार्यालयों में नियुक्त आईजीआरएस कर्मचारीगणों के साथ समय-समय गोष्ठी कर शिकायतों के निस्तारण के सम्बन्ध में आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये जिसका सार्थक परिणाम आया, पुलिस अधीक्षक सुश्री सुनीति के कुशल मार्गदर्शन में आईजीआरएस प्रभारी म0उ0नि0 संगम भदौरिया व उनकी टीम ने प्रतिदिन शिकायतों का निस्तारण किया व प्रगति से प्रतिदिन पुलिस अधीक्षक सुश्री सुनीति को अवगत कराया जिसके फलस्वरूप औरैया जिले ने हैट्रिक लगाते हुए लागतार चौथी बार प्रथम स्थान प्राप्त किया,
आईजीआरएस प्रभारी व उनकी टीम द्वारा अथक प्रयास से जनपद में माह नवम्बर में प्राप्त 1102 शिकायतों का समय से व गुणवत्तापूर्वक निस्तारण किया गया जिसके लिये जनपद औरैया ने प्रदेश में लगातार चौथी बार प्रथम स्थान प्राप्त किया है,इस कामयाबी से उत्साहित पुलिस अधीक्षक महोदया सुश्री सुनीति ने आईजीआरएस प्रभारी म0उ0नि0 संगम भदौरिया व टीम से संबद्ध कां0 संजय यादव, कां0 हरेन्द्र, म0कां0 प्रियंका को पुरुस्कृत किया,इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक सुश्री सुनीति ने कहा कि यह सब हमारे सहयोगियों के परिश्रम का फल है,उन्होंने विभागीय कर्मचारियों को कर्तव्य निष्ठा के लिए प्रेरित करते हुए कहा कि हमें आप सब पर गौरव की अनुभूति हो रही है,उन्होंने बताया कि आपके परिश्रम के बल पर ही जनपद को पीड़ितों को समय से न्याय दिलाने में कामयाबी मिली जिसकी चर्चा मा. मुख्यमंत्री जी ने करके हमें कर्तव्य निष्ठा के प्रति उत्साहित किया।
फ़ोटो:वार्ता करतीं पुलिस अधीक्षक सुश्री सुनीति