कानपुर देहात में धूमधाम से मनाया गया बचपन दिवस

बच्चों को छह माह के बाद स्तनपान के साथ दें ऊपरी आहार- सीडीपीओ 


कानपुर देहात। जन्म के तुरंत बाद शिशु को मां का पहला पीला गाढ़ा दूध देना चाहिए। यह बच्चे की रोग प्रतिरोधक क्षमता विकसित करता है। साथ ही बच्चों को लगातार 6 माह तक केवल स्तनपान कराना चाहिए। इससे मां और बच्चे के बीच भावनात्मक जुड़ाव मजबूत है। यह कहना है बाल विकास परियोजना अधिकारी संजय कनौजिया का। उनकी उपस्थिति में 5 दिसंबर को रसूलाबाद गावं के  आंगनवाड़ी केंद्र पर बचपन दिवस मनाया गया। सीडीपीओ ने कहा कि बच्चों को सतरंगी आहार जिसमें अनाज, दाल, फलिया, दूध से बने पदार्थ, हरी पत्तेदार सब्जियां, पीले नारंगी फल आदि बच्चों को उम्र के अनुसार प्यार से कटोरी और चम्मच में सही मात्रा में खिलाएं। साथ ही कहा कि जो बच्चे इस माह अपना एक वर्ष पूर्ण कर चुके हैं हम उन्हें बचपन दिवस के अवसर पर केंद्र पर बुलाकर उनका जन्मदिन मनाते हैं। उनकी माताओं को सिखाते भी हैं कि कैसे हम पुष्टाहार के माध्यम से स्वादिष्ट एवं पौष्टिक व्यंजन जैसे केक, कतली और लड्डू आदि तैयार कर उसका उपयोग कर सकते हैं। बचपन दिवस कार्यक्रम की शुरुआत बच्चों और महिलाओं को तिलक लगाकर तथा गीत गाकर की। इस कार्यक्रम में आंगनवाडी कार्यकर्ता रुबी देवी और किरन समेत क्षेत्र की गर्भवती और धात्री महिलाएं अपने बच्चों और परिवार के साथ उपास्थित रहीं। इस अवसर पर दो बच्चों का जन्मदिन मनाया गया। आंगनवाडी रुबी देवी ने पोषाहार के लड्डू बनाकर खिलाया और शिव कुमार यादव ने बच्चों को फूल व दलिया देकर उनका अभिवादन किया। इस मौके पर वहां उपस्थित सभी ने बच्चों को जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं। रसूलाबाद गाँव की 25 वर्षीय ममता बताती हैं की इस तरह के अवसर में हमारे बच्चों को सही पोषण के बारे में जानकारी मिल जाती है और साथ ही बच्चों का वजन  और बच्चों की वृद्धि का पता चलता रहता है। कार्यक्रम से हमें बच्चों को क्या आहार और कितनी मात्रा में लेना चाहिए इसका भी पता चल जाता है।


इस दौरान गर्भवती महिलाएं और धात्री महिलाएं भी मौजूद रहीं