कानपुर नगर। बिठूर थाना क्षेत्र के अन्तर्गत आई आई टी गेट में मोहन संसार दैनिक हिन्दी कार्यालय में बुधवार की रात्रि को बाहर पेशाब कर रहे युवकं को रोका तो करीब 10-12 अज्ञात युवको ने मारपीट करना शुरुकर दिया, बीच बचाव करने गए घर के लोगों को पीटने लगे और कहा हमको जनते नही हो हम है कौन हम चाहे तो तुम लोगे को दो मिनट में जान से मरवा देंगे। सूचना पर पहुंची 112 नं0 मोबाईल पुलिस ने मामले की जानकारी ली, पुलिस के आने से पहले सभी लड़के भाग गये थे। जिसका एक बाईक का नं0 UP78FP1107 है। गुरुवार की सुबह पुनः शायद वही युवकों ने जब शुभम् शुक्ला अपनी स्कूटी से कल्यानपुर सी.एन.जी. पेट्रोल पम्प के पीछे बने रूद्राक्ष हास्पिटल से चला आ रहा था, तभी रास्ते में सन्नाटे मे लगभग 9.30 बजे पुनः दौड़ाकर पकड़ने का प्रयास किया जिससे शर्ट की ऊपरी बटन टूट गयी। पर उसने किसी तरह भाग कर अपनी जान बचायी। जिसकी सूचना मन्धना चैकी में तहरीर दी है।
कार्यालय के बाहर पेशाब कर रहे युवक को मना करने पर की मारपीट व जान से मारने की धमकी दी