कला के माध्यम से "सड़क सुरक्षा" का संदेश दे छात्रों ने दर्शकों व अधिकारियों का मन मोहा

छात्र- छात्राओं द्वारा "सड़क सुरक्षा" पर बनाई गईं कला कृतियाँ देख पुलिस अधीक्षक सुश्री सुनीति हुईं गदगद
 


औरैया। जनपद में जोश खरोश से मनाए गए यातायात माह के   समापन समारोह में विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने सड़क सुरक्षा पर आधारित कलाकृतियां बनाकर अधिकारियों व दर्शकों का मन मोह लिया। पुलिस अधीक्षक औरैया सुश्री सुनीति के दिशा निर्देशन में तिलक स्टेडियम ग्राउंड औरैया में आयोजित यातायात  जनपद औरैया के 11 विद्यालयो के छात्र-छत्राओं तथा तिलक महाविद्यालय औरैया के  छात्र छात्राओं ने यातायात के नियमों का पालन करने व अपने परिवारीजनो से भी यातायात के नियमों का पालन कराने के लिए विभिन्न कला कृतियाँ बनाकर  प्रेरित किया,इस अवसर पर छात्र-छात्राओं द्वारा यातायात नियमों की ड्राइंग सीरीज बनाई गई जिसमें  “सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा”  का संदेश देती मानव पिरामिड कलाकृति सर्वाधिक सराही गई, इस मौके पर क्षेत्राधिकारी सदर  सुरेन्द्रनाथ,पीटीओ औरैया  रियाना बानो, यातायात प्रभारी औरैया अंकित शर्मा तथा समस्त विद्यालय के पदाधिकारीगण उपस्थित रहे, इस दौरान पुलिस अधीक्षक औरैया द्वारा ड्राइंगशीट/अच्छा प्रदर्शन करने वाले छात्र छत्राओं को प्रशस्ति चिन्ह देकर सम्मानित किया व मेहनत से अध्ययन कर परिजनों,गुरुजनों का नाम ऊंचा करने की सीख दी।