वर्ष 2011 की सूची के आधार पर होगा सत्यापन
पात्रों के राशन कार्ड और मोबाइल नंबर होंगे दर्ज
10 जनवरी से शुरू होगा सर्वेक्षण
कानपुर देहात(अमर स्तम्भ)। 30 दिसंबर ,आयुष्मान योजना से छूटे पात्र लाभार्थियों की तलाश को स्वास्थ्य विभाग एक बार फिर से सत्यापन अभियान शुरू करने जा रहा है। इसको लेकर जिलाधिकारी कार्यालय में सोमवार को प्रमुख सचिव स्वास्थ्य द्वारा एक वीडियो कॉन्फ्रेसिंग की गई जिसमें आयुष्मान भारत योजना को लेकर और इस योजना के अंतर्गत आने वाले लोगों का भौतिक सत्यापन हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए, परिवारों का भौतिक सत्यापन, जन-जागरूकता एवं ब्लाक स्तर पर डाटा फीडिंग कराते हुये लाभार्थियों की सूची अपडेट की जाएगी। इसमें जहां पात्र नए परिवारों को जोड़ा जाएगा। वहीं मृत सदस्यों का नाम सूची से हटेगा। प्रमुख सचिव डा. देवेश चतुर्वेदी ने पत्र भेजकर मुख्य चिकित्साधिकारी को इसके निर्देश दिए हैं। प्रमुख सचिव ने पत्र में लिखा कि वर्ष 2011 की जनगणना के आधार पर आयुष्मान भारत योजना के लाभार्थी परिवारों का घर-घर भ्रमण कर निर्धारित प्रपत्र पर सत्यापन किया जायेगा। परिवार का राशन कार्ड नंबर एवं परिवार के मुखिया का मोबाइल नंबर एकत्रित किया जायेगा। उन्होंने कहा कि सर्वेक्षण के दौरान जिन परिवारों से संपर्क नहीं हो पाता, उन परिवारों का वर्गीकरण 'परिवार की स्थिति' में दिए गए श्रेणी के समक्ष सही का निशान लगाकर किया जाएगा। 10 जनवरी 2020 से आशा घर-घर जाकर निर्धारित प्रारूप में परिवार की जानकारी भरी जाएगी। 25 जनवरी तक सर्वेक्षण पूरा कर किया जाएगा। प्रमुख सचिव ने निर्देश दिया कि पहली से 15 फरवरी तक वेब पोर्टल खोला जाएगा। मुख्य चिकित्साधिकारी 31 जनवरी तक संकलित डाटा पोर्टल में अपलोड करने के लिए उपलब्ध करा दें। कार्य योजना के अनुरूप पुनः सर्वेक्षण पूरा किया जाएगा, अपर मुख्य अधिकारी व नोडल डा. वी पी सिंह ने कहा कि प्रमुख सचिव ने वीडियो कांफ्रेंसिंग में भी इसके निर्देश दिए हैं। जो अंत्योदय कार्डधारक योजना की पात्रता सूची में शामिल नहीं हैं। उनको सूची से जोड़कर गोल्डन कार्ड बनाएं जाएंगें। इसके लिए प्लान तैयार किया जा रहा है। शीघ्र ही आशाओं की बैठक की जाएगी। निर्धारित समय सीमा पर ही सर्वेक्षण कार्य पूरा कर लिया जाएगा। जिला कार्यक्रम समन्वयक डॉक्टर शिवम गुप्ता ने बताया इस योजना के अंतर्गत निम्न 11 सरकारी चिकित्सालय आबदध है, जिला चिकित्सालय पुरुष अकबरपुर कानपुर देहात, जिला चिकित्सालय महिला अकबरपुर, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पुखरायां, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रसूलाबाद, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अकबरपुर , सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डेरापुर, समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र झींझक, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र संदलपुर, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र देवीपुर, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिकंदरा, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शिवली,इस योजना के अंतर्गत 10 निजी अस्पताल आबदध है, अनंत राज हॉस्पिटल अकबरपुर, राजावत हॉस्पिटल अकबरपुर, ईशा हॉस्पिटल सिकंदरा, पवन तनय हॉस्पिटल अकबरपुर, राजावत हॉस्पिटल रनिया, मां उर्मिला हॉस्पिटल सिकंदरा, वीपीएन हॉस्पिटल पुखराया , गौरी हॉस्पिटल नबीपुर, डीएस मेमोरियल हॉस्पिटल रायपुर,जनपद में कुल आयुष्मान भारत लाभार्थी परिवारों की संख्या 15 211 3 है आयुष्मान भारत योजना के 152113 लाभार्थी परिवारों के सापेक्ष 74768 गोल्डन कार्ड बनाए जा चुके हैं इस दौरान स्वास्थ्य विभाग व अन्य लोग मौजूद रहे।