कानपुर(अमर स्तम्भ)। क्राइस्ट चर्च महाविद्यालय के तत्वधान में वार्षिक सांस्कृतिक अभिव्यक्त का आयोजन किया गया वार्षिक सांस्कृतिक महोत्सव का औपचारिक उद्घाटन महाविद्यालय प्रबन्ध समिति के सचिव रेवरेंड एस.पी.लाल महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ सैमुअल दयाल अभिव्यक्ति 2019 के आरंभिक सत्र एप्टेक एविएशन एंड होस्पिटैलिटी एकेडमी द्वारा छात्रों को एविएशन उदयोग के विषय मे जानकारी दी गई विशाल विशनु फैकल्टी अरव भाइमोमिन छात्रों का मार्ग - निर्देशक किया गया और होस्पिटैलिटी क्षेत्र में रोजगार के अवसरों पर जानकारी दी सफल प्रतियोगिताओं के आरंभ में आज महाविद्यालय में वाद - विवाद प्रतियोगिता आयोजन की गई और प्रायोजक एप्टेक एविएशन तथा प्रजातंत्र में मतदान और विपक्ष के 17 प्रतिभागियों ने पूरे दम खम के साथ अपने विचार इस विवादास्पद विषय पर रखे प्रासंगिकता को शिद्ध करते हुए अनेक अकाटय तर्क प्रस्तुत किये उनके अनुसार प्रजातंत्र का आधार मतदान ही है मतदान करने का अधिकार है जो उसे सशक्त और सबल बनता है उचित एवं विवेकपूर्ण मतदान प्रजातंत्र को भी सुदढ़ करता है दूसरी ओर विषय के विपक्ष में बोलते हुए छात्रों ने इस बात पर देश मे जहाँ सम्प्रदाय जाती आदि की भी बहुलता है प्रजा तंत्र में मतदान महत्वपूर्ण है विषय पर आयोजित प्रतियोगिता में प्रथम अंकुर कनोडिया,द्वितीय सहस्त्रांशु मिश्रा व तृतीय स्थान पर राइना बहाज रहीं मुख्य रूप से प्रेस काउंसिल ऑफ इंडिया के सदस्य श्याम सिंह पंवार,निर्णायक मंडल में प्रो.नलिन कुमार श्रीवास्तव,डॉ सर्वेश प्रताप सिंह एवं आशुतोष सक्सेना थे डॉ डोरोथी राय, डॉ संगीत गुप्ता, अवधेश मिश्रा, डॉ सत्य प्रकाश सिंह, डॉ विभा दीक्षित, डॉ शालिनी कपूर,डॉ मीतकमल,डॉ अरविन्द सिंह,डॉ आशुतोष सक्सेना,डॉ डी.सी.श्रीवास्तव, डॉ शिप्रा श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे।
क्राइस्ट चर्च महाविद्यालय के तत्वधान में वार्षिक सांस्कृतिक अभिव्यक्त का आयोजन किया गया