कानपुर देहात(अमर स्तम्भ)। गर्भवती महिलाओं के लिए केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही योजना 'प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना सप्ताह' का आगाज़ 02 दिसंबर को पूरे देश में किया गया। स्थानीय जनपद में कार्यक्रम के दिन से अभी तक कुल 1139 गर्भवती महिलाओं को योजना के अनुरूप जोड़ा गया। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सेल्फ़ी पॉइंट बनाकर, रैली तथा प्रभात फेरी तथा कैंप लगा कर महिलाओं को योजना के बारे में जागरूक किया गया। साथ ही सभी आशाओ, संगनियों तथा ए एन एम को उनके क्षेत्र के सभी लाभार्थियों का पंजीयन कराने के लिए आदेशित किया गया। मुख्य चिकित्साधिकारी डा० हीरा सिंह ने कहा पहली बार मां बनने वाली महिलाएं इस योजना का लाभ जरूर उठाएं। गर्भवती महिलाओं व गर्भ में पल रहे बच्चों के पोषण के लिए विशेष रूप से यह योजना चलाई गई है। मातृ व शिशु मृत्यु दर में कमी लाना भी इसका उद्देश्य है। प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के तहत 5000 रूपये की प्रोत्साहन धनराशि पहली बार गर्भवती होने वाली महिला को दी जाती है। पंजीकरण कराने के साथ ही गर्भवती को प्रथम किश्त के रूप में 1000 रूपये की सहायता राशि प्रदान की जाती हैं। प्रसव पूर्व कम से कम एक जांच होने पर, गर्भवास्था के छह माह बाद दूसरी किश्त के रूप में 2000 रूपये और बच्चे के जन्म का पंजीकरण होने और बच्चे के प्रथम चक्र का टीकाकरण पूरा होने पर तीसरी किश्त के रूप में 2000 रूपये दिए जाते हैं, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी व नोडल डा. वी पी सिंह ने बताया कार्यक्रम में पहले दिन से दिनांक 10 दिसम्बर 2019 तक गर्भवती महिलाओं का पंजीकरण किया गया।
जिला कार्यक्रम समन्वयक संदीप श्रीवास्तव ने बताया कि केवल सरकारी कर्मचारी महिला को इसका लाभ नहीं मिलेगा। इसमे आवेदन के लिए किसी भी तरह का शुल्क नहीं लगता है। उन्होंने कहा कि धन व जागरूकता के अभाव में अधिकतर गर्भवती महिलाएं बेहतर पोषण से वंचित रह जाती है । जनपद में अभी तक 1जनवरी 2017 से कुल 20,411 लाभार्थियों को कुल तीन किस्तों में प्रोत्साहन की कुल धनराशि 07,37,78,000 रू का लाभ भारत सरकार के द्वारा प्रदान किया जा चुका है।
मातृ वंदन सप्ताह में जोड़े गए 1139 नए लाभार्थी